डीएनए हिंदीः हत्या के एक मामल में फरार चल रहे आरोपी को बेंगलुरु पुलिस ने फेसबुक सेल्फी की मदद से गिरफ्तार किया है. मैसूर के रहने वाले मधुसूदन उर्फ मधु ने मार्च 2014 में विल्सन गार्डन के पास लक्कासंद्रा में 65 साल के बैंकर उदय राज सिंह की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. इस मामले में उसे 2017 में हिरासत में लिया गया. मई 2017 में ही वह हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद फरार हो गया.
बेंगलुरु पुलिस ने अदुगोडी में हुई एक हत्या के मामले में मधु को गिरफ्तार किया है. मधु पुणे जाने से पहले कुछ समय के लिए पटना में रहा. वह यहां अपनी पहचान छुपाकर रह रहा था. मधु कुछ दिन पहले बेंगलुरु में अपने एक दोस्त से मिलने गया. वह पीन्या के पास एक मॉल में गया और वहां उसने सेल्फी ली. इसे उसके दोस्त ने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. एक अज्ञात व्यक्ति ने अदुगोडी पुलिस को फोन किया और उन्हें उन तस्वीरों के बारे में बताया जिनमें मधु नजर आ रहा था. पुलिस फेसबुक पोस्ट की मदद से दोस्त तक पहुंच गई.
ये भी पढ़ेंः 'कुतुब मीनार की नहीं बदली जा सकती पहचान', ASI का कोर्ट में जवाब- नहीं दे सकते पूजा की इजाजत
पुलिस के मुताबिक मधु एमबीए पास है. उसने एक निजी बैंक में सहायक प्रबंधक के रूप में अपना करियर शुरू किया. बाद में मैसूर में उसने एक व्यवसाय शुरू किया. इसमें उसे एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. मधु और अभिषेक ने बुजुर्ग दंपति के गहनों को लूटने के लिए एक योजना बनाई. यहां उसे चोरी के बाद बुजुर्ग की हत्या कर दी. इसी मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ेंः MCD के एकीकरण के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से की मांग- अब दीजिए बकाया सैलरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर.
Facebook पर सेल्फी की मदद से पकड़ा गया भगोड़ा, हत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार