डीएनए हिंदी: पश्चिमी दिल्ली के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के बाहर मुंडका आग में फंसे लोगों के परिवार और परिचितों की भीड़ है. इस भीड़ में आंसुओं में भीगे कुछ चेहरे हैं जो अब अपने प्रिय लोगों को दोबारा कभी नहीं देख पाएंगे. कुछ ऐसे भी हैं जिनके अपनों की अभी खोज-खबर नहीं है. दुआओं और आशंकाओं के बीच ये लोग सिर्फ प्रार्थना कर रहे हैं. कुछ चमत्कार जैसी उम्मीद में जुटे हैं कि दिल को सुकून पहुंचाने वाली खबर मिले. ऐसे ही कुछ लोगों ने अपना दर्द शेयर किया है.
आग लगी तो गर्लफ्रेंड ने किया था वीडियो कॉल
भीड़ के बीच एक युवा बमुश्किल अपने आंसुओं को थामे गुमसुम खड़ा है. युवक ने एक मीडिया ग्रुप से बात करते हुए कहा कि जिस वक्त आग लगी थी, मेरी गर्लफ्रेंड वहां फंसी हुई थी. मैंने उसकी हिम्मत बढ़ाई और कहा कि सब ठीक हो जाएगा. उसके बाद कॉल कट गया और अब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह कहानी उसके अकेले की नहीं है. ऐसे कई लोग अस्पताल के बाहर जुटे हुए हैं जिनके परिजन लापता हैं. ऐसे लोग सिर्फ दुआ कर रहे हैं कि उनके अपने सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ें: Fire in Mundka: अब तक 27 की मौत, PM ने जताया दुख, किया मदद का ऐलान
12 घायलों को छोड़कर सबकी पहचान हो गई
डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग(DFS Director Atul Garg) ने कहा कि ऐसा संदेह है कि आग एसी में विस्फोट के कारण लगी होगी.अग्निशामकों (firefighters) ने एक तलाशी अभियान के दौरान इमारत की दूसरी मंजिल पर जले हुए मानव अवशेष पाए हैं. फिलहाल यह नहीं कह सकते कि यह एक शरीर या कई शवों के अवशेष हैं. एक अधिकारी ने कहा कि 12 घायलों में से एक को छोड़कर सभी की पहचान हो गई है.
'बहन को ढूंढ़ने पहुंची, अब तक खबर नहीं'
इस आग में 14 साल की मोनी की बहन पूजा भी फंस गई थी. पूजा का भी अब तक पता नहीं चल सकता है. मोनी कहती हैं, 'मेरी बड़ी बहन पूजा जिस सीसीटीवी कंपनी में आग लगी है उसके दफ्तर में काम करती थी. 19 साल की मेरी बड़ी बहन का अब तक पता नहीं चला है. हमें न्यूज़ से आग लगने का पता चला और हम दौड़ते हुए यहां आए. हमें नहीं पता कि हमारी बहन कहां हैं, प्रशासन ने बस इतना ही कहा है कि संजय गांधी अस्पताल में पता करो.'
सीएम ने किया दौरा, पीएम ने जताया दुख
इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा है कि पीड़ितों की पूरी मदद की जाएगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया(Manish sisodia)के साथ घटनास्थल का दौरा किया है. दिल्ली सरकार ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख देने का ऐलान किया है. घायलों को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें: अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को बाहर निकाला
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Delhi Mundka Fire: 'आग में फंसी गर्लफ्रेंड ने किया था वीडियो कॉल पर मैं कुछ नहीं कर सका', आंखें नम कर देंगी ये कहानियां