डीएनए हिंदीः दिल्ली के दरियागंज इलाके में 17 मई की रात वर्कशॉप मालिक मोइनुद्दीन कुरैशी (48) की गोली मारकर हत्या करने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस सनसनीखेज हत्याकांड की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. दोनों ने छह लाख रुपये सुपारी देकर गाजियाबाद से भाड़े के हत्यारे को बुलाया. इसके बाद सुपारी किलर और महिला के प्रेमी ने मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया. रिश्तों का कत्ल करने वाली इस वारदात में मृतक की पत्नी समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान जीबा कुरैशी (40), शुएब (29) और सुपारी किलर विनीत गोस्वामी (29) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, सुपारी की रकम के तीन लाख और वारदात में इस्तेमाल चोरी की बाइक बरामद की है.

दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि 17 मई की रात करीब 10 बजे कालीदास रोड, खालसा स्कूल के सामने अज्ञात बाइक सवारों ने वर्कशॉप मालिक मोइनुद्दीन कुरैशी की गोलियां मारकर हत्या कर दी. मोइनुद्दीन कुरैशी के छोटे भाई रुकनुद्दीन के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. लोकल पुलिस के अलावा डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जांच शुरू की. सीसीटीवी, सीडीआर और डंप डाटा की जांच की गई. टीम ने इस दौरान करीब 500 सीसीटीवी कैमरों को देखा. इसके अलावा करीब 100 लोगों से पूछताछ भी की गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मोइनुद्दीन की हत्या करने वाले बेहद प्रोफेशनल थे और उनका संबंध शायद यूपी से हैं. आरोपियों ने सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजात दिया. बाइक दरियागंज इलाके में ही तारा होटल के पास लावारिस हालत में बरामद हो गई. बाइक मेरठ के मेडिकल कॉलेज थाना एरिया से चोरी मिली. 

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने पहुंचे SSB जवान की गोली लगने से मौत

पुलिस को हुआ पत्नी पर शक
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान लिये तो उस पर पुलिस को कुछ शक हुआ. उसके मोबाइल की सीडीआर की जांच की गई तो पता चला कि वह लगातार किसी मेरठ के नंबर से संपर्क में थी. पूछताछ करने पर मोइनुद्दीन की पत्नी टूट गई. इसके बाद पुलिस ने बुधवार को एक-एक कर तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया. जीबा ने बताया कि 25 साल पहले 15 साल की उम्र में उसकी शादी मोइनुद्दीन से कर दी गई थी. वर्कशॉप के अलावा मोइनुद्दीन का प्रॉपर्टी का कारोबार था. उसका ज्यादातर समय पतंगबाजी और शराब पीने में बीतता था. जीबा के दो बेटे व एक बेटी हैं. शराब पीकर मोइनुद्दीन जीबा को पीटता था. दो साल पहले फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती मेरठ के शुएब से हुई थी. शुएब के साथ मिलकर जीबा ने पति की हत्या की साजिश रची. गाजियाबाद से भाड़े के बदमाश विनीत को बुलाकर मोइनुद्दीन की हत्या कर दी गई. बदले में उसे छह लाख रुपये दे दिए गए. जीबा का प्लान पति की हत्या करने के बाद शुएब से शादी करने का था.

(इनपुट- नीरज गौड़)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Delhi Husband murdered with lover how police solved the mystery
Short Title
Delhi: प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी किलर से कराई पति की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाई
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Husband murdered with lover how police solved the mystery
Date updated
Date published
Home Title

Delhi: प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी किलर से कराई पति की हत्या, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी