डीएनए हिंदीः दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ मानहानि (Defamation) का मुकदमा दर्ज कराया गया है. मानहानि का ये मुकदमा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) की पत्नी रिंकी भुइयां ने किया है. जानकारी के मुताबिक रिंकी भुइयां ने मंगलवार को मनीष सिसोदिया के खिलाफ गुवाहाटी (Guwahati) के सिविल कोर्ट (कामरूप मेट्रो) में 100 करोड़ का दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर किया है. रिंकी भुइयां के वकील पद्मधर नायक के अनुसार बुद्धवार तक मामला सूचीबद्ध होने की उम्मीद है.

मनीष सिसोदिया ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप

जानकारी के मुताबिक मामला भ्रष्टाचार के आरोप से जुड़ा हुआ है. AAP नेता और दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने 4 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने असम के मुख्यमंत्री और उनके परिवार पर आरोप लगाया था कि भारत 2020 में जब कोविड महामारी से जूझ रहा था, तब असम के स्वास्थ्य मंत्री रहे हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने अपनी पत्नी और बेटे के व्यापारिक साझेदारों की कंपनियों को पीपीई किट (PPE Kit) की आपूर्ति करने के लिए ठेके दिये थे. आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया के इस आरोप का असम सरकार खंडन कर चुकी है.

यह भी पढ़ेः Varanasi: पीएम मोदी की काशी को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की बड़ी सौगात, जल्द रख सकते हैं नींव

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर कहा था, ‘माननीय मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा जी! यह रहा आपकी पत्नी की जेसीबी इंडस्ट्रीज के नाम 990 रुपये प्रति किट के हिसाब से 5000 किट खरीदने का अनुबंध. बताइए क्या यह कागज झूठा है? क्या स्वास्थ्य मंत्री रहते अपनी पत्नी की कम्पनी को बिना निविदा जारी किये खरीद का ऑर्डर देना भ्रष्टाचार नहीं है?’ सिसोदिया ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि असम सरकार ने अन्य कंपनियों से 600 रुपये प्रति किट के हिसाब से पीपीई किट खरीदी.

यह भी पढ़ेः Shiv Sena में टूट! एकनाथ शिंदे की उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती, पार्टी पर कर दिया दावा

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया आरोपों का जवाब

मौजूदा समय में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने सिसोदिया के आरोपों के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक मानहानि (Defamation) का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी थी. सीएम सरमा ने सिलसिलेवार तरीके से किये गए ट्वीट में कहा था कि असम के पास तब शायद ही कोई पीपीई किट थी. उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी ने आगे आने का साहस दिखाया और लगभग 1500 किट लोगों की जान बचाने के लिए सरकार को दान कर दी. उन्होंने एक पैसा भी नहीं लिया.’ मुख्यमंत्री अपने ट्वीट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एचएचएम) के तत्कालीन निदेशक डॉ लक्ष्मणन जेसीबी से मिला प्रशंसा पत्र भी संलग्न किया. आपको बता दें कि जेसीबी इंडस्ट्रीज में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी सरमा भुइयां एक साझेदार हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Delhi: Defamation case against Deputy CM, CM's wife seeks 100 crore damages
Short Title
डिप्टी सीएम पर मानहानि का मुकदमा, सीएम की पत्नी ने मांगा 100 करोड़ का हर्जाना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image Credit - Zee News
Caption

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

Date updated
Date published
Home Title

Delhi: सीएम की पत्नी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर किया मानहानि का मुकदमा, मांगा 100 करोड़ का हर्जाना