डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक सड़क दुर्घटना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के ओएसडी (OSD)मोतीलाल सिंह की मौत हो गई. हादसा बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के NH-28 पर हुआ. हादसे में मोतीलाल सिंह पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि OSD की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई.

मिली जानकारी के अनुसार, मोतीलाल सिंह गुरुवार को देर रात अपनी पत्नी के साथ गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे. तभी बस्ती में मुंडेरवा थाना क्षेत्र के NH-28 पर कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. हादसा नेशनल हाइवे पर खजौला के पास हुआ. हादसे में OSD मोतीलाल की मौके पर मौत हो गई. जबकि पत्नी और गाड़ी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.पत्नी को गोरखनाथ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ के OSD की सड़क दुर्घटना में मौत, पत्नी की हालत गंभीर, CM ने जताया दुख

सीएम योगी ने जताया दुख
वहीं, हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.सीएम योगी के कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया, 'मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के श्री मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है.महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. ॐ शांति!'

कौन थे OSD मोतीलाल सिंह
मोतीलाल सिंह, CM योगी के गोरखपुर स्थित शिविर कार्यालय में तैनात थे. पिछले साल ही उनका कार्यकाल 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था. मोतीलाल गोरखपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रह चुके थे. रिटायर होने के बाद वह गोरखपुर मंदिर से जुड़ गए और लोगों की समस्याएं सुना करते थे. इसके बाद योगी के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें गोरखपुर कैंप कार्यालय में OSD बनाया गया. उनका काम मंदिर में आए लोगों की फरियाद सुनना था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP CM Yogi Adityanath OSD dies in road accident wife condition critical car collides with tree
Short Title
CM योगी के OSD की सड़क दुर्घटना में मौत, पत्नी की हालत गंभीर, पेड़ से टकराई कार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीएम योगी के ओएसडी मोतीलाल सिंह की मौत
Caption

सीएम योगी के ओएसडी मोतीलाल सिंह की मौत

Date updated
Date published
Home Title

योगी आदित्यनाथ के OSD की सड़क दुर्घटना में मौत, पत्नी की हालत गंभीर, CM ने जताया दुख