डीएनए हिंदी: पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस विभाग लेकर कई घोषणाएं की. सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों को अब तक मिल रहे 200 रुपये साइकिल भत्ते को बढाकर 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पुलिसकर्मियों को ई-पेंशन पोर्टल से जोड़ने का भी निर्णय लिया है.
लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस परेड के मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले 200 रुपये मासिक मोटरसाइकिल भत्ते को बढ़ाकर 500 रुपये किए जाने की घोषणा करता हूं.’ योगी ने कहा कि पुलिसकर्मियों का पांच लाख रुपये तक के चिकित्सा बिल को मंजूर करने के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को अधिकृत किया गया है. इसके अलावा नागरिक पुलिस और PAC के मुख्य आरक्षी को प्रतिवर्ष 2 हजार रुपये फोन भत्ता दिए जाने का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के सब-वैरिएंट XBB ने क्यों बढ़ाई टेंशन? WHO ने बताए इसके गंभीर लक्षण
सीएम ने पुलिस की जमकर तारीफ
पुलिस स्मृति दिवस पर अपने संबोधन में योगी ने कहा कि जिस पवित्र भाव को लेकर पुलिस एवं सुरक्षा बल के जवान अपने जीवन को दांव पर लगा कर देश की सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिस निष्ठा के साथ कार्य करते हैं, यह पुलिस स्मृति दिवस उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने और जवानों के प्रति नमन का अवसर है. उन्होंने कहा कि हमारे जांबाज पुलिसकर्मियों का सर्वोच्च बलिदान हमें कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा, मनोयोग और दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है. उन्होंने प्रयागराज कुंभ-2019, लोकसभा चुनाव-2019, विधानसभा चुनाव-2022 और इसके पहले पंचायत चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए राज्य पुलिस की सराहना की.
ये भी पढ़ें- Blood Platelets: खून में प्लेटलेट्स की कमी होते ही खाएं ये 5 चीजें
योगी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के समय में पुलिसकर्मियों ने कोरोना योद्धा के रूप में अभूतपूर्व परिश्रम किया और मानवता की सेवा की एक नयी मिसाल पेश की. उन्होंने कहा कि बेहतर रणनीति और समन्वय के साथ राज्य की पुलिस ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए सभी त्योहार, मेले, जुलूस, रैलियां और प्रदर्शन सकुशल संपन्न कराए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कर्तव्य पालन के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत 45 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 22 करोड़ 50 लाख रुपये का भुगतान किया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कर्तव्य पालन के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों अन्य प्रदेशों के अर्ध सैन्य बलों और भारतीय सेना में कार्यरत एवं मूल रूप से उप्र के रहने वाले 581 शहीद कर्मियों के आश्रितों को 141 करोड़ नौ लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.
133 नई पुलिस चौकी स्थापित
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 244 नए पुलिस थाने और 133 नई पुलिस चौकी स्थापित की गई है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति ‘कत्तई बर्दाश्त नहीं’ की नीति है. उन्होंने कहा कि 2017 से 2022 तक 166 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए और 4,453 घायल हुए. इस कार्रवाई में 13 जवानों ने वीरगति प्राप्त की और एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए. विभिन्न माफिया और अन्य अपराधियों की कुल 44 अरब 59 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई. योगी ने कहा कि मैं राज्य के शहीद पुलिस जन के परिवारजनों को आश्वस्त करता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके कल्याण और उनकी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सभी जरूरी कदम उठाने के लिए सदैव तत्पर रही है और आगे भी रहेगी.
(इनपुट-भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
योगी सरकार का पुलिसकर्मियों को दिवाली तोहफा, 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता देने का किया ऐलान