डीएनए हिंदी: नोएडा में में चिट फंड कंपनी बनाकर वीडियो लाइक करने के नाम पर भारतीय नागरिकों से ठगी करके मोटा पैसा कमाने वाले चीन के दो नागरिकों को उत्तर प्रदेश एसटीएफ व नालेज पार्क थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी पूर्व में पकड़े गए जालसाज व हवाला कारोबार से जुड़े रविकुमार नटवरलाल के साथी है. चीन के दोनों नागरिकों की पहचान फेंग चेनजिन व यूआंग कुआन के रूप में हुई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ग्रेटर नोएडा में बैठकर भारतीय नागरिकों को लालच देकर उन्हें वीडियो लाइक करने के नाम पर करोड़पति बनने का सपना दिखाते थे और अलग-अलग किस्तों में लोगों से खाते में रकम मंगाते थे. पुलिस ने बताया कि पिछले चार साल से आरोपी ठगी का धंधा संचालित कर रहे थे.
क्रिप्टो करेंसी में विदेश भेजते थे रकम
पुलिस के मुताबिक, ठगी करने के लिए ऑनलाइन ऐप का प्रयोग करते थे और ठगी की रकम को क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से विदेश के खातों में भेजा जाता था. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 150 सिम, दो लैपटाप, एक टैब, चार मोबाइल फोन, गूरो मीडिया एप के 76 पर्चे, दो पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेक बुक व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों बरामद किए गये हैं. मामले में चीन के सात नागरिक व पांच भारतीय समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ एसटीएफ की तरफ से नालेज पार्क कोतवाली में मामला दर्ज करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग आज, 68 पोलिंग बूथ पर 9,800 डेलीगेट करेंगे मतदान
एसटीएफ आईटी कानून, इनामी चिट और धन परिचालन योजना के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी चार साल में पांच हजार से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. आरोपितों के तार हवाला कारोबार से भी जुड़े है. पुलिस ने बताया कि हर व्यक्ति को जोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपये लिए जाते थे और फिर उन पर दबाव बनाया जाता था कि वह गोल्ड मेंबर बनने के लिए दस और लोगों को जोड़ें.
पुलिस ने बताया कि छोटी रकम जमा कर भरोसा जीतने के बाद आरोपी पांच करोड़ की इनामी राशि देने का झांसा देकर 10 से 30 लाख रुपये जमा करवा लेते थे. यह रकम अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराई जाती थी. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि एसटीएफ के साथ मिलकर चीन के नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जांच में एक आरोपी के पासपोर्ट की अवधि समाप्त मिली है.
(इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चीनी कंपनी का भंडाफोड़, Video लाइक करने के नाम पर लगाई करोड़ों रुपये की चपत