डीएनए हिंदी: दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा के बाद भले ही प्रशासन के बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action)पर रोक लगा दी गई हो लेकिन अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने अतिक्रमण हटाने को लेकर बुलडोजर एक्शन का प्लान तैयार किया है. इसके तहत अगले दस दिन का बुलडोजर एक्शन का रोड मैप सामने आया है. इसकी बड़ी वजह यह है कि अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम किसी भी कीमत पर अतिक्रमण हटाने के लिए जुट गई है. ऐसे में अब यह एक नए विवाद की वजह बनता भी दिख रहा है.
अगले 10 दिन तक चलेगा Bullozer Action
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अगले 10 दिन का Bulldozer Action का रूट मैप तैयार किया है. इसमें दक्षिणी दिल्ली के उन इलाकों की लिस्ट तैयार की गई है जहां पर बुलडोजर चलाया जाएगा. इसके मुताबिक, 6 मई को ओखला में बुलडोजर से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया जाएगा. शाहीन बाग में 9 मई को बुलडोजर चलेगा.
बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा था पत्र
आपको बता दें कि 20 अप्रैल को दिल्ली के बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) और उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) के मेयर को चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों और असामाजिक तत्वों के अवैध निर्माण को हटाने की मांग की थी.
सुरक्षा के लिए लिखा दिल्ली पुलिस को पत्र
गौरतलब है कि इस Bulldozer Action के लिए सुरक्षा के तौर पर फोर्सकी मांग भी की गई है. साउथ नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए दिल्ली पुलिस से फोर्स मांगी है. साउथ नगर निगम शाहीन बाग ,कालिंदी कुंज, जसोला, एमजी रोड ,करणी सिंह शूटिंग रेंज इलाकों में बुल्डोजर से अतिक्रमण को हटाएगा. साउथ दिल्ली नगर निगम 9 मई से लेकर 13 मई तक इन इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ बुल्डोजर चलाएगा और इसके लिए उसने दिल्ली पुलिस से अतरिक्त फोर्स मांगी है.
Driving Licence बनवाना हुआ बेहद आसान, घर बैठे बिना टेस्ट के बनेगा आपका लाइसेंस
वहीं इस Bulldozer Action मामले में साउथ नगर निगम में स्थायी समिति के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि साउथ एमसीडी दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में 9 मई से 13 मई तक अतिक्रमण विरोधी अभियान का पहला चरण शुरू करेगी. इस संबंध में दक्षिण और दक्षिण पूर्व डीसीपी को पत्र लिखा कर अधिक फोर्स मांगी गई है. वहीं साउथ दिल्ली नगर निगम के मेयर ने इस सामान्य अभियान बताया है.
Navneet Rana की जमानत याचिका पर फैसला आज, तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में हुईं भर्ती
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
- Log in to post comments
Delhi: ओखला में 6 मई, शाहीन बाग में 9 नई को चलेगा बुलडोजर, जानें कब-कहां एक्शन की है तैयारी