डीएनए हिंदीः बिहार (Bihar) के सासाराम से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. रोहतास जिले (Rohtas District) के डीएम साहब का वीडियो में काम करने का निराला अंदाज दिखाई दे रहा है. डीएम साहब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में डीएम साहब पानी की टंकी पर चढ़ते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेः Delhi Metro की ब्लू लाइन पर सेवाएं बाधित, पिछले हफ्ते भी कई घंटों तक नहीं चली थीं ट्रेनें
दरअसल, रोहतास जिले (Rohtas District) के जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह (DM Dharmendra Singh) दिनारा के हरिवंशपुर पंचायत में लोगों की शिकायत पर नल-जल योजना की जांच करने पहुंचे थे. उसी समय डीएम धर्मेंद्र सिंह योजना की हकीकत जाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गए. डीएम धर्मेंद्र सिंह के इस कदम से गड़बडी करने वालों के हाथ-पैर फूल गए. जिस किसी ने भी डीएम साहब को पानी की टंकी पर चढ़ते देखा वो हैरान रह गया.
#Bihar के #sasaram में नल जल योजना की जांच के लिए खुद टंकी पर चढ़े #DM धर्मेंद्र कुमार।#BiharNews #NitishKumar #naljalyojna pic.twitter.com/7GPg0bwlA7
— Kuldeep Singh (@Kuldeep_nn) June 9, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें डीएम धर्मेंद्र सिंह (DM Dharmendra Singh) बिहार राज्य के रोहतास जिले के जिलाधिकारी हैं. रोहतास जिले (Rohtas District) का जिला मुख्यालय सासाराम (Sasaram) है. घटना के वायरल वीडियो पर लोग कमेंट कर डीएम के इस कदम की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेः Delhi Crime: ट्रैफिक पुलिस पर निकला युवती का गुस्सा, सरेआम पुलिसकर्मी की पिटाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bihar: नल-जल योजना की हकीकत जानने के लिए पानी की टंकी पर चढ़े डीएम, देखने वाले हुए हैरान