डीएनए हिंदी: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक युवक की हत्या के बाद तनावपूर्ण हालात बन गए हैं. दो नाबालिग लड़कों ने चाकू घोंपकर युवक की हत्या कर दी. इलाके में हालात को देखते हुए इंटरनेट बंद (Internet Shutdonw) कर दिया गया है. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के बाद शास्त्रीनगर कॉलोनी इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
बताया गया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर कॉलोनी इलाके में मंगलवार रात को एक युवक की हत्या कर दी गई. सरेआम चाकूबाजी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक को एमजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें- Yasin Malik ने स्वीकार किए आतंकवाद और देशद्रोह के सारे गुनाह, अब सजा की बारी
नाबागिल हैं दोनों आरोपी
जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय आदर्श पर चाकू से हमला करने वाले दोनों आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और दूसरे की तलाश जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली जा रही है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आदर्श के भाई हनी से दो लड़कों का झगड़ा हुआ था. जब आदर्श को इसके बारे में जानकारी मिली तो वह शिकायत करने गया. इसी को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों लड़कों ने आदर्श पर चाकू से कई वार कर दिए और उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- Fraud Baba के आश्रम से निकलीं 11 लाशें, चेलों को देता था मल-मूत्र खाने की सलाह
बंद किया गया इंटरनेट
घटना के बाद बीजेपी के कई स्थानीय नेता मौके पर पहुंच गए और भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया. इन लोगों ने मांग की कि मृतक के परिजन को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने शहरी क्षेत्र बुधवार सुबह 6 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Bhilwara Murder: सरेआम चाकू मारकर कर दी युवक की हत्या, तनाव के बाद बंद किया गया इंटरनेट