डीएनए हिंदी: अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) के एक कार्यकर्ता पर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक आरोपी ने उसे बिना सहमति के अनुचित तरीके से छूकर पीछे से जबरदस्ती पकड़ लिया. महिला का आरोप है कि AISA कार्यकर्ता ने उसे इसी तरह पकड़े रखा और यौन उत्पीड़न किया. हालांकि यह घटना कब की है इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है.
पीड़िता ने अपने बयान में यह भी कहा कि उसे उसके क्लासमेट्स के जरिए ये भी पता चला है कि आरोपी काफी समय से उसका अपमान करने और उसे परेशान करने की साजिश रच रहा था.
ये भी पढ़ें- Rape के बाद बैठी पंचायत, शादी को तैयार नहीं हुआ आरोपी तो लड़की ने की खुदकुशी
कमेटी करेगी जांच AISA का कहना है कि मामले को जांच के लिए यौन उत्पीड़न के खिलाफ बनी जेंडर संवेदीकरण समिति के पास भेज दिया गया है. जब तक सब कुछ साफ नहीं हो जाता कार्यकर्ता के संगठन की किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है.
पीड़िता द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया है कि उसने इस मामले की शिकायत इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटि (ICC) को भी कर दी है ताकि उसकी सुरक्षाा को देखते हुए इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- US Gun Shooting: अमेरिका में रोज जा रही 9 मासूमों की जान, सुपरपावर क्यों नहीं रोक पा रहा हिंसा?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
JNU कैंपस में AISA कार्यकर्ता पर महिला के यौन शोषण का आरोप, जांच के लिए कमेटी के पास भेजा गया मामला