डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम (MCD) के तीनों हिस्सों को मिलाकर अब एक कर दिया गया है. MCD के एकीकरण के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह एमसीडी के कर्मचारियों की बकाया सैलरी का भुगतान तुरंत करे.

AAP के एमसीडी प्रभारी और प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी के स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स को पिछले छह महीनों से सैलरी नहीं मिली है. दुर्गेश पाठक के मुताबिक, दो-तीन महीनों से सफाईकर्मियों को भी उनकी सैलरी नहीं मिली है. इसके अलावा, एमसीडी के सैकड़ों जूनियर इंजीनियर और असिस्टैंट इंजीनियरों को भी पांच-छह महीने से सैलरी नहीं दी गई है.

'MCD चुनावों का इंतजार कर रहे हैं दिल्ली के लोग'
दुर्गेश पाठक ने पूछा, 'एमसीडी को पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन लाने के बाद भी बीजेपी, एमसीडी कर्मचारियों को इस कदर क्यों तरसा रही है?' आप प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के लोग बेसब्री से एमसीडी चुनावों का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि चुनाव के बाद नई नगर निगम के गठन के बाद उनकी समस्याएं हल हो जाएंगी.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा, 'बीजेपी ने वादा किया था कि एमसीडी की सारी समस्याएं दूर कर देंगे. बीजेपी के सभी नेताओं ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमसीडी का पूरा काया कल्प हो जाएगा. अब एमसीडी का एकीकरण हो गया है, तो बीजेपी को अपना वादा निभाना चाहिए और एमसीडी कर्मचारियों को तुरंत उनकी सैलरी जारी कर देनी चाहिए.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aap request central government to release mcd workers salaries after mcd unification
Short Title
तीनों MCD के एक होने के बाद केंद्र से AAP की मांग- अब दीजिए बकाया सैलरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AAP ने केंद्र सरकार से की मांग
Caption

AAP ने केंद्र सरकार से की मांग

Date updated
Date published
Home Title

MCD के एकीकरण के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से की मांग- अब दीजिए बकाया सैलरी