उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कांवड़ियों के स्वागत और सेवा के लिए अच्छे इंतजाम किए गए हैं. थोड़ी-थोड़ी दूर पर टैंट लगाए गए हैं. सुरक्षा और यातायात के लिए यूपी पुलिस मुस्तैद है. इस दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है. कुछ पुलिसवाले कांवड़ियों के पैरों में तेल लगाते भी दिखे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
कांवड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ रेलवे की ओर से भी खास इंतजाम किए गए हैं. कांवड़ यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ रेलवे स्टेशनों पर भी आराम करने की व्यवसथा की गई है. कांवड़ यात्रियों के आराम करने के लिए टेंट और खाने-पीने का सामान स्टेशन पर दिया जा रहा है.
Image
Caption
उत्तर प्रदेश पुलिस कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखकर अलर्ट पर है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही, पुलिस की ओर से मुस्तैदी से निगरानी की जा रही है. टेंट और विश्राम स्थलों की निगरानी खुद पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.
Image
Caption
कांवड़ यात्री हरिद्वार से ही गंगा जल भरते हैं और अपने शहरों के लिए रवाना होते हैं. इसे देखते हुए हरिद्वार में सुरक्षा और व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं. हरिद्वार में 26 जुलाई तक के लिए स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. साथ ही, कांवड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए खास तौर पर ट्रैफिक का भी ध्यान रखा जा रहा है.
Image
Caption
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का एक मानवीय चेहरा भी सामने आया है. पुलिस अधिकारी खुद ही सेवा में भी जुटे हैं. लगातार चलने की वजह से पैरों में छाले पड़ जाते हैं. कुछ पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों के पैरों में तेल लगाते हुए भी देखा गया है.
Image
Caption
कांवड़ यात्रियों की सहायता के लिए अलग-अलग शहरों में कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी मदद कर रही हैं. इन संस्थाओं की ओर से कांवड़ यात्रियों के लिए खाने-पीने का इंतजाम, आराम करने के लिए टेंट लगाए गए हैं.
Image
Caption
कांवड़ यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सही तरीके से चले इसका ध्यान रखा गया है. नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. गाजियाबाद में स्कूलों को 26 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है ताकि कांवड़ियों को आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो. सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं.
Image
Caption
कांवड़ यात्रा को देखते हुए अलग-अलग शहरों में भंडारा लगाया गया है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत कई शहरों में भंडारा का आयोजन किया गया है. कांवड़ियों के लिए भंडारे में पूड़ी-सब्जी से लेकर खाने-पीने के लिए आइसक्रीम और फास्ट फूड तक का इंतजाम किया गया है.
Image
Caption
कांवड़ यात्रा को देखते हुए सजावट का भी पूरा इंतजाम किया गया है. मोदी-योगी की टीशर्ट में स्वयंसेवक लोगों की कांवड़ियों की सहायता करते दिख रहे हैं तो कहीं टेंट और कैंप में फूल देकर स्वागत किया जा रहा है. सड़कों को भी कई शहरों में केसरिया रंग से सजाया गया है.