डीएनए हिन्दी: भले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर अभी बन ही रहा है, लेकिन अयोध्या से सटे मौर्या के पूरवा में योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. यहां बकायदा भजन और आरती भी होती है. इस मंदिर का निर्माण योगी आदित्यनाथ के एक भक्त ने करवाया है.
अयोध्या से 15 किलोमीटर दूर मसौधा प्रखंड के मौर्या का पूरवा के रहने वाले प्रभाकर मौर्य ने गांव में ही योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवा दिया है. ध्यान रहे कि यहां सिर्फ 3 किलोमीटर दूर भगवान राम के भाई भरत का तपोस्थली भरत कुंड भी है.
यह भी पढ़ें, कब तक बनकर तैयार होगा अयोध्या में राम मंदिर, कितने करोड़ रुपये होंगे खर्च? जानिए सबकुछ
अयोध्या में श्रीराम मंदिर अभी बन ही रहा है लेकिन अयोध्या से सटे मौर्या के पूरवा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. देखिए वीडियो #YogiAdityanathTemple #Ayodhya #UPNews @myogiadityanath pic.twitter.com/WUhhwssqIZ
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 19, 2022
युवक ने मंदिर में योगी आदित्यनाथ की आदमकद मूर्ति लगाई है. इसमें योगी आदित्यनाथ को धनुषधारी भगवान राम की तरह दर्शाया गया है. इस मंदिर का नाम योगी मंदिर रखा गया है. यही नहीं भक्त ने योगी के लिए भजन भी तैयार किया है. वह रोज सुबह-शाम योगी भजन गाते हैं और मंदिर में योगी की आरती करते हैं. मंदिर बनवाने वाले मौर्य प्रभाकर से अगर कोई उनका परिचय पूछता है तो वह खुद को योगी का प्रचारक बताते हैं.
Ayodhya, UP | A temple has been built in the name of CM Yogi Adityanath in Maurya ka Purwa village near Bharatkund in Ayodhya; the temple shows CM Yogi in the form of a God. pic.twitter.com/UuUSxXC3Fk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 18, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अयोध्या में राममंदिर से पहले बना 'योगी मंदिर', भजन-आरती भी शुरू!