डीएनए हिन्दी: दिल्ली में घरेलू विवाद का एक अजीब मामला सामने आया है. शहादरा के विवेक विहार इलाके में मंगलवार की रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. इस झगड़े में दोनों ने एक-दूसरे को चाकू घोंप दिया. दोनों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. पति की हालत नाजुक बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि 43 साल के बिल्ला वर्मा अपनी पत्नी सुषमा के साथ विवेक विहार के ज्वाला नगर इलाके में रहते हैं. दोनों की शादी करीब 16 साल पहले हुई थी. इनके दो बेटे भी हैं. एक की  उम्र 15 और दूसरा 12 साल का है. बिल्ला अपनी रोजी-रोटी के लिए जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करते हैं.

बिल्ला के परिवार वालों का कहना है कि करीब 7 साल पहले बिल्ला एक महिला के संपर्क में आया. उसने बिल्ला से संन्यास लेने की बात कही. बिल्ला इसके लिए तैयार भी हो गया था. अध्यात्म के प्रति बिल्ला का झुकाव कुछ ज्यादा ही था.

यह भी पढ़ें, 3 साल की मासूम बेटी, पत्नी के साथ कॉन्स्टेबल ने 12वीं मंजिल से कूद कर दी जान

इस बीच बिल्ला के पास भोलानाथ नगर में एक फ्लैट भी था. बिल्ला ने उसे बेच दिया और गाजियाबाद के भोपुरा में जाकर रहने लगा. इस फ्लैट बेचने की वजह से सुषमा नाराज थी. इसके बाद बिल्ला के साथ उसका काफी झगड़ा होता रहता था. सुषमा बिल्ला के साथ नहीं गई और वहीं किराए के मकान में रह रही थी.

यह भी पढ़ें, दिल्ली में एकतरफा इश्क में 11वीं की स्टूडेंट को गोली मारी, हालत नाजुक

मंगलवार को बिल्ला सुषमा के पास आया था. किसी वजह से दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. गुस्से में बिल्ला ने सुषमा को चाकू मार दिया. घायल सुषमा रसोई में गई और वहां से चाकू लेकर बिल्ला पर हमला कर दिया. सुषमा ने बिल्ला के गले में चाकू मारा. दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टर बिल्ला की हालत नाजुक बता रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
wife and husband stab each other in domestic violence in delhi
Short Title
पति-पत्नी ने एक-दूसरे को चाकू घोंपा, संन्यासी बनने की चाह रखने वाले पति की हालत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
stab each other
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

पति-पत्नी ने एक-दूसरे को चाकू घोंपा, संन्यासी बनने की चाह रखने वाले पति की हालत नाजुक!