डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ लगतार बीजेपी हमलावर है और इन भ्रष्टाचार से संबंधित कई बड़े आरोप भी लगे हैं. इस बीच बीजेपी के एक नेता ने एक बड़ा बवाल खड़ा करते हुए यह सलाह दे डाली है कि महिलाओं को अपने साथ हमेशा एक त्रिशूल रखना चाहिए. उनका कहना है कि इसके जरिए वे राज्य में अपराधियों और दंगाइयों से अपनी सुरक्षा कर सकेंगी. 

दरअसल, राजधानी कोलकाता में बीजेपी नेता ने यह कह कर बखेड़ा खड़ा दिया कि महिलाओं को अपने घर में त्रिशूल रखना चाहिए. बीजेपी नेता का कहना था कि घर में त्रिशूल रखने से महिलाएं अपनी सुरक्षा खुद कर सकेंगी. भाजपा नेता पश्चिम बंगाल में कानून-व्‍यवस्‍था की हालत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर थे. 

पढ़ें- 1 वोट, 1 बूथ: गुजरात के इस अनोखे पोलिंग स्टेशन के बारे में सबकुछ जानें

भले ही कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हो लेकिन ममता दीदी का कहना है कि उनके राज में राज्य की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि महिला सुरक्षा पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हुई है.वहीं भाजपा नेता राजू बनर्जी को ममता की इस बात से ऐतराज है.

पढ़ें- Gujarat Election: केजरीवाल ने गुजराती में जारी किया वीडियो मैसेज, राज्य के लोगों से किए ये वादे

कोलकाता में भाजपा नेता राजू बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं को अपने घरों में त्रिशूल रखना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि राज्य में मौजूदा हालात को देखते हुए मैं महिलाओं से कहूंगा कि अपनी सुरक्षा के सिए घरों में त्रिशूल रखें. उन्होंने राज्य की क़ानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाया और कहा कि राज्य में टीएमसी ज्‍वाइन करने वाली महिलाएं आपस में लड़ती हैं और मर जाती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
West Bengal Why did BJP leader West Bengal advise women to keep Trishul
Short Title
पश्चिम बंगाल में BJP नेता ने क्यों दी महिलाओं को त्रिशूल रखने की सलाह
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
West Bengal Why did BJP leader West Bengal advise women to keep Trishul
Date updated
Date published
Home Title

पश्चिम बंगाल में BJP नेता ने क्यों दी महिलाओं को त्रिशूल रखने की सलाह? ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप