डीएनए हिंदी: नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान के बाद पश्चिम बंगाल में बवाल और हिंसा जारी है. रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं. कई इलाकों में स्थिति नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने धारा 144 लगाई है. हावड़ा जिले के कई इलाकों में 15 जून तक धारा 144 लगाई गई है और 13 जून तक इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है. इस बीच पूरे घटना पर सियासी संग्राम भी जारी है.

प्रदेश में छिड़ा सियासी संग्राम 
हिंसक विरोध-प्रदर्शन के चलते आरोपियों पर कार्रवाई भी की जा रही है. पश्चिम बंगाल में भी इसको लेकर राजनीतिक युद्ध भी छिड़ गया है. राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को हावड़ा जाने से रोका गया तो उन्होंने पुलिस को चुनौती दे डाली है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस प्रशासन को चैलेंज दिया है कि अगर उन्हें रोका गया तो वह कोर्ट जाएंगे.

अधिकारी ने कहा है कि वह पुलिस के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. दरअसल हिंसा के चलते हावड़ा में धारा 144 लगाई गई है. इस वजह से अधिकारी को हावड़ा जाने से रोक दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Bulldozer Action पर भड़के ओवैसी,  बोले- हत्या के आरोपी मंत्री के बेटे का घर कैसे सुरक्षित?

BJP कार्यालय पर हमले की घटना 
शुभेंदु अधिकारी के गृह नगर में कांथी पुलिस स्टेशन से एक लेटर जारी करके कहा गया कि बीजेपी नेता को सुरक्षा कारणों से रोका गया है. बता दें जुमे की नमाज के बाद देश भर में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान हावड़ा में बीजेपी कार्यालय पर हमला किया गया था. 

अधिकारी ने कांथी से हावड़ा रवाना होने से पहले कहा, हावड़ा में हमारे पार्टी कार्यालय पर हमला किया गया है और मैं वहां जाऊंगा. मैं धारा 144 का उल्लंघन नहीं करूंगा और अकेला ही जाऊंगा.अगर पुलिस ने रोका तो मैं अगले दिन कोर्ट चला जाऊंगा. बता दें कि बीजेपी नेता सुकांता मजूमदार भी हावड़ा जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उन्हें रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. 

यह भी पढ़ें:  मुस्लिम संगठन का बड़ा बयान, कहा- नूपुर को माफ करो, ओवैसी के खिलाफ लाएंगे फतवा

राज्य के कई हिस्सों में पथराव और हिंसा 
बंगाल के कई हिस्सों में रविवार को भी प्रशासन की सख्ती के बाद पथराव और हिंसा की खबरें हैं. नादिया में प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया है और एक लोकल ट्रेन पर पत्थर बरसाए हैं. शनिवार को हावड़ा में हिंसक प्रदर्शन के बाद धारा 144 लगाया गया है. रविवार को मुर्शिदाबाद के कुछ इलाकों में भी छिटपुट पथराव की घटनाएं हुई हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
west bengal violence protest across state section 144 imposed in howarh political blame game continues 
Short Title
Bengal Violence: पैगंबर विवाद पर बवाल के बाद कई जगह इंटरनेट बंद, सियासी संग्राम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रदेश के कई हिस्सों में आगजनी और पथराव
Caption

प्रदेश के कई हिस्सों में आगजनी और पथराव

Date updated
Date published
Home Title

Bengal Violence: पैगंबर विवाद पर बवाल के बाद कई जगह इंटरनेट बंद, सियासी संग्राम भी तेज