डीएनए हिन्दी: बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार के खिलाफ बीजेपी ने बड़ा ऐलान किया है. बंगाल बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने दावा जल्द ही टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ कई खुलासे भी किए. उन्होंने कहा कि इस साल दिसंबर तक ममता बनर्जी सलाखों के पीछे होंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के पास टीएमसी के 41 लोगों के नाम हैं और यह सरकार दिसंबर तक गिर जाएगी.

बीजेपी नेता और फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने भी दावा किया कि उनके संपर्क में टीएमसी के कई विधायक हैं. उन्होंने कहा कि मैं ममता बनर्जी की पार्टी के 21 विधायकों के संपर्क में हूं. मैंने यह बात बार-बार कही है. मैं अपनी बात पर अब भी कायम हूं. बस आप समय का इंतजार करें.

यह भी पढ़ें, CBI और ED पर भड़कीं ममता, विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ आएगा निंदा प्रस्ताव

ध्यान रहे कि इसके पहले बीजेपी नेता शुभेन्दु अधिकारी ने भी दावा किया था कि प्रदेश में ममता बनर्जी की सरकार ज्यादा से ज्यादा 6 महीने चलेगी. शुभेन्दु ने कहा था कि ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. यह पार्टी (टीएमसी) 6 महीने भी नहीं चलेगी. दिसंबर में इस सरकार का गिरना तय है.

पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पितृपक्ष के दौरान ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया. ममता ने दुर्गा पूजा की पवित्रता को नष्ट किया है. ममता बनर्जी के सभी काम गलत हैं. इसीलिए देवी दुर्गा की पूजा करते समय मंत्र जाप में भी गलती हुई.

यह भी पढ़ें, नेताजी की मूर्ति के अनावरण से दूर रहीं ममता, बोली- मैं क्या बंधुआ मजदूर हूं?

इस बीच बीजेपी महिला मोर्चा की नेता मौसमी दास के मालदा के मालतीपुर इलाके में स्थित घर पर तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों ने हमला किया था. हालांकि, तृणमूल के प्रवक्ता शुभोमोय बसु ने इन आरोपों का खंडन किया था. उन्होंने कहा का मौसमी दास ने झूठे आरोप लगाए हैं.

गौरतलब है कि बंगाल बीजेपी नेता अक्सर अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमलों की शिकायत करते रहते हैं. हर पार्टी दावा करती है कि उसके कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने हमला किया है. बीजेपी पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाती रहती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
West Bengal BJP chief Sukanta Majumdar claims Mamata Banerjee may be arrested soon
Short Title
BJP का बड़ा दावा, दिसंबर तक सलाखों के पीछे होंगी ममता बनर्जी, सरकार भी गिरेगी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mamata banerjee
Caption

ममता बनर्जी

Date updated
Date published
Home Title

BJP का बड़ा दावा, दिसंबर तक सलाखों के पीछे होंगी ममता बनर्जी, सरकार भी गिरेगी