डीएनए हिन्दी: राजस्थान के कोटा में सांपों की लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों सांपों की लंबाई 7 फीट के करीब थी। गांव वाले इन सांपों को धामन प्रजाति के बता रहे हैं.
यह घटना जिले के अनंतपुरा थाने के सरकारी क्वॉर्टर्स की है. दोनों सांपों के बीच की जंग देखकर वहां मौजूद कर्मचारी भी डर गए. कर्मचारियों ने तुरंत सर्प एवं मानव कल्याण सोसायटी के रॉकी डेनियल को बुलाया. रॉकी ने दोनों को सांपों को पकड़कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. सांपों के बीच की लड़ाई करीब आधे घंटे तक चली.
राजस्थान के कोटा में देखने को मिली सांपों की जबरदस्त लड़ाई. पहले नहीं देखा होगा ऐसा सीन.#ViralVideos #snakeviralvideo #snakes pic.twitter.com/7ie2kduUSK
— DNA Hindi (@DnaHindi) June 9, 2022
एक्सपर्ट की मानें तो मई से जुलाई के बीच सांपों के मेटिंग समय होता है. इस दौरान नर सांप मादा सांप को हासिल करने के लिए आपस मे लड़ाई करते हैं. जिसकी जीत होती है उसे ही मादा सांप हासिल होती है.
धामन प्रजाति के सांप आपस में कई घंटे तक लड़ाई लड़ सकते हैं. लड़ाई के दौरान एक-दूसरे से लिपट कर एक-दूसरे का सिर नीचे करने की कोशिश करते हैं. घायल होने व थक जाने पर लड़ाई खत्म हो जाती है. जो सांप हार जाता है वह इलाका छोड़कर चला जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral Video: आपने नहीं देखी होगी सांपों की ऐसी लड़ाई, देखें वीडियो