डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से नफरत फैलाने वाला एक वीडियो सामने आया है. यह मामला राज्य के गोंडा (Gonda) जिले का है. इस वीडियो में 3 मुस्लिम फकीरों से बदतमीजी की जा रही है. वीडियो में उनसे जबरन जय श्रीराम (Chant Jai Shree Ram) के नारे लगवाए जा रहे हैं. इसमें कानपुर हिंसा का भी जिक्र हो रहा है. साथ ही उन फकीरों से उठक-बैठक भी करवाई जा रही है.
यह वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुसिल का कहना है कि ये फकीर नहीं, बल्कि मुस्लिम युवक थे. ये फकीर के वेश में गांव-गांव घूम रहे थे. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया है.
यूपी के गोंडा में 3 मुस्लिम फकीरों से बदतमीजी, देखें वीडियो #UttarPradesh #ViralVideo pic.twitter.com/mMUXRp4JUW
— DNA Hindi (@DnaHindi) June 9, 2022
यह मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खरगूपुर डिंगुर गांव का है. यहां पर 3 मुस्लिम फकीर भीख मांगते नजर आ रहे हैं. एक युवक उनको रोक कर आधार कार्ड मांगता है. बाद में युवक हाथ में डंडा लेकर उनसे उठक-बैठक करवाने लगता है.
युवक ने उनसे जय श्रीराम के नारे भी लगवाए. आगे उसने गांव में फिर से दिखाई न देने की धमकी भी दी.
— Gonda Police (@gondapolice) June 9, 2022
गोंडा पुलिस ने अपने बयान में कहा कि जैसे ही हमें घटना के बारे में पता चला, हमने कार्रवाई की. हमने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही हम मुस्लिम व्यक्ति के बारे में विस्तार से तहकीकात कर रहे हैं.
- Log in to post comments
देखें वीडियो: उत्तर प्रदेश के गोंडा में 3 फकीरों से लगवाए जय श्रीराम के नारे, गांव से खदेड़ा