डीएनए हिंदी: उत्तराखंड (Uttarakhand) में मसूरी के पास स्थित सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर (Surkanda Devi Temple) के रोपवे (Rope Way)में रविवार को तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक किशोर उपाध्याय सहित करीब 40 से 50 श्रद्धालु कुछ देर तक बीच हवा में फंसे रहे.
टिहरी के विधायक उपाध्याय ने कहा कि मंदिर में देवी के दर्शन के बाद शाम को लौटते समय रोपवे ट्रॉली अचानक बीच हवा में रुक गई, जिससे सभी श्रद्धालुओं की सांसें अटक गईं.
Deoghar Ropeway Accident: सामने आया हादसे का पहला वीडियो, डर के मारे भगवान को याद कर रहे थे लोग
किशोर उपाध्याय ने कहा कि लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद संचालनकर्ताओं ने रोपवे को ठीक किया, जिसके बाद श्रद्धालु नीचे आ पाए. रोपवे का संचालन बहाल कर दिया गया है.
रेस्क्यू के बाद क्या बोले BJP विधायक?
किशोर उपाध्याय ने कहा कि इसे पूरी तरह से जांच-परख लेने के बाद ही दोबारा चलाया जाना चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं की जान जोखिम में न पड़े. करीब दो माह पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले में स्थित इस रोपवे सेवा का उद्घाटन किया था.
10 मिनट में 502 मीटर की दूरी तय करते हैं श्रद्धालु
उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित यह पहली महत्वपूर्ण रोपवे परियोजना है. पांच करोड़ रुपये की लागत से बने 502 मीटर लंबे सुरकंडा रोपवे के शुरू होने से श्रद्धालु कद्दूखाल से मात्र 10 मिनट में आसानी से मां सुरकंडा देवी के मंदिर तक पहुंच जाते हैं. इससे पहले श्रद्धालुओं को डेढ़ किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती थी.
CM Eknath Shinde का Uddhav Thackeray पर तंज- कुछ लोग सोचते हैं वे हमेशा करेंगे शासन
NDRF करेगी देशव्यापी सर्वे
एनडीआरएफ जल्द ही देशव्यापी रोपवे सर्वे करने वाला है. झारखंड और हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. यह जांच करने की कोशिश की जाएगी कि कितने रोपवे चलने के हाल में हैं, कहां रिपेयरिंग की जरूरत है. हाल की दुर्घटनाओं के बाद तत्काल इसे दुरुस्त करने की जरूरत है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सुरकंडा देवी मंदिर के रोपवे में दिक्कत, बीच हवा में लटके रह गए विधायक