डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश भाजपा को बड़ा झटका लगा है. खतौली विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. मुजफ्फरनगर दंगे के आरोप में दो वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद उच्चतम न्यायालय के आदेश के मद्देनजर मुजफ्फरनगर जिले के खतौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह सैनी की उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता रद्द की गयी है.
विधानसभा सचिवालय ने खतौली विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया है. सोमवार को इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विक्रम सिंह उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन (2022) में खतौली विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे.
पढ़ें- Neelachal Express: जहरीले सांप लेकर ट्रेन में क्या कर रही थी महिला? रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार
अधिसूचना के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में दर्ज विभिन्न आपराधिक धाराओं में विशेष सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए अदालत ने सैनी को दो वर्ष कारावास और पांच हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है, इसलिए सर्वोच्च न्यायालय के 10 जुलाई, 2013 के फैसले के क्रम में 11 अक्टूबर, 2022 से यह सीट रिक्त मानी जाएगी.
पढ़ें- Cheetah News: चीतों ने किया पहला शिकार, इस जानवर को बनाया अपना निवाला
(भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी में भाजपा को झटका! विधायक की सदस्यता रद्द