डीएनए हिन्दी: जरा कल्पना कीजिए, आप नशे में बेसुध हों और रेलवे ट्रैक पर सो जाएं. आपके ऊपर से एक-दो नहीं तीन-तीन ट्रेनें पार कर गई हों और आपको खरोंच तक न आए तो इसे क्या कहेंगे. शायद इसे ही कुदरत का करिश्मा कहेंगे. यह घटना झारखंड के गढ़वा जिले के नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के पास सोनवर्षा गांव की है.
जाको राखो साइयां, मार सके ना कोई. यह कहावत बुधवार को हकीकत में चरितार्थ हुई. नगर उंटारी थाना क्षेत्र के पुरैनी निवासी 30 साल के शहजाद आलम उर्फ पप्पू आलम के ऊपर से तीन ट्रेनें गुजर गईं लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई. हालांकि, इस खौफनाक हादसे के कारण वह सदमे में है.
यह भी पढ़ें, बच्चे को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई मां, लगा दी जान की बाजी
रात 1 बजे हावड़ा से भोपाल जानेवाली एक्सप्रेस के ड्राइवर ने नगर उंटारी रेलवे स्टेशन को सूचित किया कि सोनवर्षा गांव में पोल संख्या 47/2 के पास ट्रैक पर एक युवक पड़ा हुआ है जिसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई है. ट्रेन के ड्राइवर को लगा कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई है.
शराब के नशे में रेल की पटरी पर सोया शख्स, ऊपर से गुजर गई तीन ट्रेनें, खरोंच तक नहीं आई#RailTrack #Jharkhand pic.twitter.com/7aDZtbl41r
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 4, 2022
यह भी पढ़ें, क्लर्क ने मांगी छुट्टी, लिखा-पत्नी नाराज होकर चली गई है, मनाने जाना है!
इस सूचना के बाद तत्काल स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवानों को सोनवर्षा भेजा गया. वहां जाने के बाद आरपीएफ जवानों ने देखा कि युवक वैसे ही ट्रैक पर सोया हुआ है. वह जिंदा है. शरीर मे खरोंच भी नहीं आई थी, लेकिन वह सदमे में था. जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस से पहले 2 मालगाड़ी भी उस ट्रैक से गुजरी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नशे में ट्रैक पर सो गया युवक, ऊपर से गुजरीं 3 ट्रेनें, शरीर पर खरोंच तक नहीं!