डीएनए हिंदी: बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने जहानाबाद में एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद हंगामा मच गया है. तेज प्रताप ने कहा है कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था, तब डॉक्टरों का बुखार छुड़ा देता था. उन्होंने अपने पुराने कार्यकाल को याद करते हुए कहा युवाओं से यह बातें कहीं.

तेज प्रताप ने कहा कि कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार सत्ता में है. अगर जनता ने चाहा तो केंद्र में भी महागठबंधन सरकार पहुंचेगी. उन्होंने अपने स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान डॉक्टरों का बुखार छुड़ा दिया था. 

RJD की मीटिंग में बवाल, तेज प्रताप का फूटा गुस्सा, बोले- श्याम रजक ने दी बहन की गाली

अब मुझे बनना है जंगल का राजा

तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में अस्पतालों में दवा और एंबुलेंस की व्यवस्था दुरुस्त थी. तेज प्रताप ने कहा कि अब मुझे नई जिम्मेदारी मिल गई है. अब मुझे जंगल का राजा बनना है और जगह-जगह पेड़ लगाना है.

बिहार: JDU-RJD में तनाव! CPIML ने क्यों की ऐसी मांग?

युवाओं को अच्छी सीख दे गए तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप ने युवाओं को मोटिवेट भी किया. उन्होंने कहा कि अब युवा थोड़ी सी डांट पर आत्महत्या करने लगते हैं और छत से कूदने लगते हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को संयम रखना चाहिए, अपनी लड़ाई जारी रखने का यही सही तरीका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tej Pratap Yadav remarks on Health Minister Doctors Bihar RJD JDU government
Short Title
तेज प्रताप यादव ने क्यों कहा, जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था तो डॉक्टरों का छुड़ाता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तेज प्रताप यादव. (फाइल फोटो)
Caption

तेज प्रताप यादव. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

तेज प्रताप यादव ने क्यों कहा, जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था तो डॉक्टरों का छुड़ाता था बुखार?