डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं के मालिकों पर योगी सरकार एक्शन के मूड में है. छुट्टे जानवरों की वजह से होने वाले नुकसान पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने कार्रवाई की बात कही है. सदन में अवधेश प्रसाद ने सरकार से छुट्टे जानवरों की समस्या का सवाल उठाया था. इसके जवाब में पशुधन मंत्री ए‌वं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाओं में सरकार छुट्टा पशु मालिकों के ऊपर कार्रवाई होगी.

छुट्टा पशुओं के मालिकों पर होगी कार्रवाई
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंहने कहा, 'जिन किसानों या लोगों के जानवर गांवों-ग्रामीण इलाकों में छुट्टा घूमते पाए जाएंगे. उनके मालिकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' एसपी विधायक अवधेश प्रसाद ने गांवों में आवारा घूमने वाले पशुओं और उनके खेतों में फसल खराब कर देने का मुद्दा उठाया था. 

उसका जवाब देते हुए पशुधन मंत्री ने सख्त कार्रवाई की बात की थी. मंत्री ने यह भी कहा कि हम किसानों का साथ दे सकते हैं, कसाई का साथ नहीं देंगे.

यह भी पढ़ें: Meerut का नाम बदलकर 'गोडसे नगर' करने की मांग, शहर की दो मस्जिदों को लेकर कही गई यह बात

UP Election 2022 में आवारा पशुओं का मुद्दा छाया रहा 
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान का मुद्दा छाया हुआ था. विपक्षी दलों खास तौर पर अखिलेश यादव ने गांवों और शहरों में घूमने वाले आवारा पशुओं के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था. 

मुद्दा चुनाव के आखिरी चरण तक इतना हावी हो गया था कि पीएम मोदी ने भी पूर्वी यूपी में रैली के दौरान इस समस्या के समाधान की बात कही थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इसे जरूरी मुद्दा मानते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया था.

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: क्या पार्टी बदलेंगे Azam Khan? जानिए दिया क्या जवाब

हाई कोर्ट ने भी आवारा पशुओं के मुद्दे को गंभीर माना है
उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवरों के घूमने की समस्या कितनी अहम है इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि साल 2020 में हाई कोर्ट ने भी इस मुद्दे पर जवाब मांगा था. हालांकि, नई सरकार बनने के बाद ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती से कार्रवाई का वादा किया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
strict action against stray cattle owners in up who abandon cattle will be booked says yogi minister
Short Title
Yogi Government का फैसला, छुट्टा घूमने वाले जानवरों के मालिक पर होगी कार्रवाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूपी में आवारा पशु बड़ी समस्या हैं
Caption

यूपी में आवारा पशु बड़ी समस्या हैं

Date updated
Date published
Home Title

Yogi Government का बड़ा फैसला, छुट्टा घूमने वाले जानवरों के मालिक पर होगी सख्त कार्रवाई