डीएनए हिंदीः श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब (Aftab Poonawala) लगातार पूछताछ में पुलिस को चकमा दे रहा है. पॉलीग्राफी टेस्ट के तीन सेशन पूरे होने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला है. दिल्ली पुलिस एक बार फिर उसका पॉलीग्राफी टेस्ट करा रहा है. उसे तिहाड़ जेल से रोहिणी स्थित सीएफएल लेब ले जाया गया है. थोड़ी देर में उसका टेस्ट शुरू किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक वह टेस्ट के दौरान कई बार ऐसी चीजें कर रहा है कि जिससे उसकी प्रक्रिया को रोकना पड़ता है. पिछली बार टेस्ट के दौरान वह बीच-बीच में खांसने लगा जिससे उसका टेस्ट रोकना पड़ा.
नार्को टेस्ट की भी की जा रही तैयारी
फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) सूत्रों के मुताबिक आफताब ने अभी तक कई अहम सवालों के जवाब नहीं दिए हैं. इन्हीं सवालों को जवाब लेने की कोशिश की जाएगी. रविवार के दिन भी छुट्टी होने के बाद भी लैब खोली गई थी. रविवार को जेल प्रशासन द्वारा कुछ औपचारिकताओं के पूरा होने आफताब के टेस्ट की इजाजत दे दी गई. अब उसके टेस्ट की तैयारी की गई है. पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा होने के बाद उसका नार्को टेस्ट भी किया जाएगा. अगर पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा हो जाता है तो मंगलवार और बुधवार को नार्को टेस्ट के दो सेशन पूरे किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः पिता ने 4 लाख में किया अपनी नाबालिग बेटी का सौदा, खरीदार ने महीनों तक की दरिंदगी
जेल में लगातार रखी जा रही नजर
पुलिस को डर है कि आफताब में कोई गलत कदम उठा सकता है. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे से उस पर लगातार नजर रखी जा रही है. आफताब को तिहाड़ की जेल नंबर-4 में रखा गया. यहां इसे वॉर्ड नंबर-15 के सेल नंबर-16 में रखा गया. जेल कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि आफताब द्वारा खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कोई भी चीज उसकी पहुंच के भीतर न रखी जाए. इसके अलावा सेल के बाहर एक पुलिसकर्मी भी तैनात किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कैदियों ने जेल स्टाफ को बताया कि आफताब ने अन्य कैदियों से बातचीत के दौरान कहा कि वह पहली बाद जेल आया है. उसे यहां खाने से लेकर अन्य सुविधाओं और दिनचर्या के बारे में पूछताछ की. हालांकि जब कैदियों ने उससे श्रद्धा की हत्या के बारे में जानना चाता हो वह चुप रहा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज फिर होगा आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट, बुधवार को हो सकता है नार्को टेस्ट