डीएनए हिंदीः श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) मामले में आरोपी आफताफ का पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) किया जा रहा है. मंगलवार को दो घंटे के लिए उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया. बुधवार को भी पुलिस उसका पॉलीग्राफ टेस्ट जारी रखेगी. दिल्ली फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर प्री-मेड और साइंटिफिक सेशन शुरू हो गए हैं. मंगलवार को उससे सामान्य प्रश्न पूछे गए जैसे कि आप कौन हो, क्या करते हो, श्रद्धा को कैसे जानते थे, पहली बार कब मुलाकात हुई. इसके बाद अगले सेशन में विस्तृत और जांच से संबंधित प्रश्न किए जाएंगे.
नार्को टेस्ट के लिए मिला अपॉइंटमेंट
सूत्रों के मुताबिक नार्को टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने अंबेडकर अस्पताल में स्थित फॉरेंसिक लैबोरेट्री में अपॉइंटमेंट ले लिया है. पुलिस को नार्को टेस्ट कराने के लिए अंबेडकर अस्पताल की तरफ से तारीख दे दी गई है. हालांकि पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही नार्को टेस्ट होगा.
ये भी पढ़ेंः Satyendar Jain बोल रहे झूठ? सूत्रों का दावा- जेल में बढ़ा 8 किलो वजन, टाइम से मिल रहा खाना
माता-पिता भी देते थे आफताब का साथ
सामाजिक कार्यकर्ता पूनम बिड़लानी ने इस मामले में कई खुलासे किए हैं. उसने बताया कि आफ़ताब हर बार गुस्से में श्रद्धा को मारता था. श्रद्धा जब पूनम से मिली तो उसके चेहरे पर निशान थे. आफ़ताब श्रद्धा को मार कर अपने माता पिता के पास चला जाता था. पूनम ने बताया कि आफताब के माता पिता श्रद्धा को मनाते थे हर बार ताकि वह मार खाने के बाद भी वापस आफ़ताब के पास चली आए. ऐसे ही श्रद्धा ने उनकी बात मानकर आफ़ताब के खिलाफ FIR नहीं की जबकि उसने आफ़ताब के ख़िलाफ़ NC कर दी थी और उसे दूसरे दिन जाकर FIR करनी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पिटाई के बाद भी श्रद्धा को मनाते थे आफताब के माता-पिता, जांच के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे