डीएनए हिंदी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर हैरानी जताई है. शिवसेना से बगावत करके सीएम बनने वाले एकनाथ शिंदे के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने कहा कि शिंदे ने डिप्टी सीएम से ज्यादा की उम्मीद नहीं की होगी लेकिन बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर बिल्कुल हैरान कर दिया. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा विधायकों वाली बीजेपी ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री का पद सौंप दिया है और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बन गए हैं.

एकनाथ शिंदे ने बार-बार यही कहा कि शिवसेना के विधायक महा विकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन से असहज हैं और वे बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं. एकनाथ शिंदे के साथ बगावत करने वाले कई शिवसेना विधायकों ने कहा कि एनसीपी पूरी कोशिश कर रही है कि महाराष्ट्र में शिवसेना को खत्म किया जा सके. इसी वजह से एकनाथ शिंदे ने शिवसेना को बचाने के लिए ऐसा कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें- सत्ता जाने के बाद उद्धव के सामने है शिवसेना बचाने की चुनौती, जयललिता के इस फॉर्मूले पर टिकी आस

'Uddhav Thackeray आंख मूंदकर कर लेते हैं भरोसा'
अब एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बन जाने पर शरद पवार ने कहा है, 'मुझे नहीं लगता कि विधायकों की अगुवाई करके उन्हें असम ले जाने वाले एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम से ज्यादा की उम्मीद की थी लेकिन बीजेपी में दिल्ली से लेकर नागपुर तक हर किसी ने एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का स्वागत किया. जो व्यक्ति मुख्यमंत्री था और विपक्ष का नेता था उसे डिप्टी सीएम पद की शपथ दिला दी. यह हैरान करने वाला है.'

यह भी पढ़ें- Eknath Shinde बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

उद्धव ठाकरे के बारे में शरद पवार ने कहा, 'मुझे लगता है कि जब उद्धव ठाकरे किसी पर भरोसा करते हैं तो वह उसे पूरी जिम्मेदारी दे देते हैं. उन्होंने एकनाथ शिंदे पर ऐसा ही भरोसा दिखाया और उन्हें विधानसभा और पार्टी की जिम्मेदारी दे दी. मैं नहीं जानता कि यह सब उसी का नतीजा है या नहीं.' फडणवीस के डिप्टी सीएम बनने पर शरद पवार ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि देवेंद्र फडणवीस ने नंबर दो की पोजिशन स्वीकार की है. यह उनके चेहरे पर देखा जा सकता है लेकिन वह नागपुर में रहे हैं. यह उनका आरएसएस का स्वयंसेवक होने का संस्कार है कि उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.'

यह भी पढ़ें- उद्धव से ज्यादा महाराष्ट्र में तेजस ठाकरे की क्यों हो रही चर्चा? कौन है 'Boiga Thackerayi'

शरद पवार ने आगे कहा, 'मैंने एकनाथ शिंदे से बात की और उन्हें बधाई दी. मैंने उनसे उम्मीद जताई है कि राज्य का मुखिया पूरे राज्य की अगुवाई करता है कि सिर्फ एक पार्टी की नहीं. आप किसी पार्टी के प्रतिनिधि हो सकते हैं लेकिन शपथ के बाद आप राज्य के प्रतिनिधि होते हैं. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि वह राज्य की समस्याएं हल करने के लिए काम करेंगे.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
sharad pawar says eknath shinde would not have expected more than dy cm bjp surprised
Short Title
एकनाथ शिंदे के सीएम बनने पर बोले शरद पवार- बीजेपी ने तो हैरान ही कर दिया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को दी बधाई
Caption

शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को दी बधाई

Date updated
Date published
Home Title

एकनाथ शिंदे के सीएम बनने पर बोले शरद पवार- बीजेपी ने तो हैरान ही कर दिया