डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहे की हत्या (Rat Killing Case) के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस भी उलझ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चूहे की मौत की वजह नाली में डूबने से नहीं ​बल्कि फेफड़े खराब होना बताया गया है. चहूे के फेफड़े इतने ज्यादा खराब थे कि उसका ज्यादा दिन का जिंदा रहना मुश्किल था.

दरअसल ज्यादातर लोग चूहों से परेशान रहते है. इसकी वजह उनका घर से लेकर दुकानों में काफी नुकसान करना है. इस से परेशान होकर कुछ लोग इनकी हत्या भी कर देते हैं. बदायूं में भी एक शख्स ने ऐसा ही किया. उसने चूहे की पूछ में ईट बांधकर उसे नाली में डाल दिया. यह घटना देख शख्स के पड़ोसी ने मामले की जानकारी एक पशु प्रेमी को दे दी. पशु प्रेमी ने चूहे की हत्या के आरोप में शख्स के खिलाफ यूपी के बदायूं थाने में उक्त शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. 

पुलिस को कराना पड़ा चूहे का पोस्टमॉर्टम

चूहे की हत्या के मामले को जैसे ही पुलिस ने हल्के में लिया. इसकी जानकारी भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को लग गई. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और नाली से चूहे का शव लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के आईवीआरआई में भेज दिया. यहां डॉक्टरों के एक पैनल ने चूहे का पोस्टमॉर्टम किया. 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चूहे के मौत की मिली ये वजह 

आईवीआरआई सेंटर में चूहे का डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया. इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें डॉक्टरों ने बताया है कि चूहे की मौत नाली में डालने से नहीं बल्कि फेफड़े फूलने और लीवर में इंफेक्शन से हुई है. चूहे के फेफड़ों में ​नाली जैसी कोई गंदगी नहीं मिली है. उसका लीवर इंफेक्शन काफी बढ़ा हुआ था. ऐसे में जानवरों को अंतिम समय में सांस लेने में समस्या होने लगती है. वह तेज तेज से सांस तो है तो उसकी  लंग्स की मांसपेशियां फट जाती है. चूहे के साथ भी ऐसा ही हुआ. वहीं डॉक्टर इस नतीजे पर पहुंच कि चूहे की मौत दम घुटने से हुई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rat postmortem report revealed uttar pradesh police confused to action badaun uttar pradesh news
Short Title
हत्या के बाद चूहे का हुआ पोस्टमॉर्टम, रिपोर्ट देखकर उलझ गई पुलिस 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rat Postmortem
Date updated
Date published
Home Title

हत्या के बाद चूहे का हुआ पोस्टमॉर्टम, रिपोर्ट देखकर उलझ गई पुलिस