डीएनए हिन्दी: बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में मिलने वाले जीव अक्सर आपको चौंका देते हैं. इस बार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हर्नाटांड़ रेंज के तहत आने वाले काला बैरिया में एक अजीबोगरीब तितली देखने को मिली है. रविवार की देर रात में यह तितली गांव के एक बल्ब के पास आकर बैठ गई. पहले तो लोग इसे कोई विषधर सांप समझ रहे बैठे, लेकिन जब पास जाकर देखा गया तो इसका रंग रूप और आकार बिल्कुल अलग दिखा. इसके तुरंत बाद गांव में भय का माहौल बन गया. कोई इसे वन देवी का अवतार मानने लगा तो कोई शैतान का स्वरूप. कुछ लोगों ने तो घी के दिए जला दिए तो वहीं कुछ लोग अगरबत्ती धूप जलाकर शारदीय नवरात्रि पूर्व पूजा-अर्चना करने लगे.
इस मामले में वन विभाग के एरिया कॉर्डिनेटर कमलेश मौर्या ने बताया कि यह कीट दुर्लभ प्रजाति का है. इसमें नर से मादा बड़ी होती है. मादा का शरीर 9.5 इंच होता है जबकि नर का इसके अपेक्षा काफी छोटा. उन्होंने कहा कि यह जीव मादा है.
बिहार के वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में मिली सांप की तरह दिखने वाली तितली, गांववाले करने लगे पूजा-पाठ#Bihar #Butterfly pic.twitter.com/jmf83IWB07
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 26, 2022
कमलेश मौर्या ने बताया कि इसके बारे में ना जानने वाले इसे देख कर नजर अंदाज कर सकते हैं, लेकिन यह खुशनसीब लोगों को दिखाई देता है. इससे पहले यह झारखंड के पलामू में मिला था. उन्होंने बताया कि इसे एटलस माउथ (Atlas Moth) कीट कहते हैं. यह दुनिया में पाये जाने वाले पतंगों में सबसे बड़ा है. तितली की तरह दिखने वाला यह कीट असल में बहुत दुर्लभ है और दिन के समय यह शायद ही कभी दिखाई देता है. यह रात में ही निकलने वाला कीट है. कीटों की प्रजाति में सबसे सुंदर माना जाता है.
यह भी पढ़ें, चट्ठान पर बैठे बंदर को मुर्गा कर रहा था तंग, थप्पड़ खाने के बाद हुआ पैदल
बता दें कि अमूमन एटलस माउथ जून से अगस्त के अंत तक दिखाई देते हैं. ऐसे में सितंबर महीने के आखिर में इसका प्रकट होना कौतूहल का विषय बना है. इसके अंडे 10 से 14 दिन के बीच फूटते हैं. जो 35 से 40 दिन तक कैटरपिलर की स्थिति में रहता है. मौर्या ने बताया कि प्यूपा से बड़ा पतंगा बनने में 21 दिन लगते हैं और पूरे आकार में आने पर इसका जीवन चक्र 10 दिन से अधिक नहीं होता. अंधेरे में उड़ने वाला एटलस माउथ रात में किसी बल्ब को देखकर रुक जाता है और कई दिनों तक वहीं बैठा रहता है.
सबसे बड़ी बात यह है कि यह सबसे बड़े कीटों में से एक है, जब इसको खतरा महसूस होता है तो शिकारियों को डराने के लिए यह सांप के सिर की तरह दिखने वाले पंख फड़फड़ाता है. इस प्रकार इस के पंख को देखकर शिकारी भी भाग जाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देखें वीडियो: सांप की तरह दिखने वाली तितली, गांव वालों ने समझा देवी का अवतार