डीएनए हिन्दी: राजस्थान सरकार ने गुरुवार को जयपुर जिले के आमेर इलाके में इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया है. किसी आतंकी अटैक या सांप्रदायिक तनाव की वजह से इंटरनेट सर्विस बंद नहीं किया गया है. वहां की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को राज्यसभा चुनाव में अपने विधायकों के खरीद-फरोख्त का डर बना हुआ है. इसी वजह से इंटरनेट सर्विस को बंद किया गया है. राज्यसभा के लिए आज ही वोटिंग है. 

जयपुर के कमिश्नर (डेवलपमेंट) सीतारामजी भाले द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 'आमेर के होटल लीला में ठहरे कांग्रेसी विधायकों और पार्टी समर्थित निर्दलीय विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने आमेर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया है. आमेर में रहने वाले सम्मानित मेहमानों के लिए खतरा है.'

यह भी पढ़ें, राज्यसभा की 16 सीटों के लिए आज वोटिंग, चार राज्यों में क्या है वोटों का गणित?

आदेश में कहा गया, 'आमेर तहसील में गुरुवार शाम 7 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.'

आदेश में कहा गया है कि विधायकों की सुरक्षा इंटरनेट सेवाएं बंद करने की एक बड़ी वजह है. 
राजस्थान में शुक्रवार को राज्यसभा की 4 सीटों पर मतदान होना है.

राजस्थान राज्यसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसकी जानकारी उन्होंने koo app पर फोटो साझा कर दी. 

यह भी पढ़ें, Rajya Sabha Election: निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद्रा बोले- मेरे पास समर्थन है, मैं कामयाब होऊंगा

एक सप्ताह से अधिक समय तक उदयपुर के एक होटल में रुके कांग्रेस विधायकों को शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को जयपुर लाया गया. उन्हें आमेर के होटल लीला में ठहराया गया है.

इस बीच, अपने ट्विटर हैंडल पर आदेश साझा करते हुए राज्य बीजेपी प्रमुख सतीश पूनिया ने कहा, 'पेपर लीक के डर से आमेर में इंटरनेट बंद.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rajasthan govt suspends Internet services in Jaipur
Short Title
Rajya Sabha Election: राजस्थान में बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग का डर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ashok gehlot
Caption

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

Date updated
Date published
Home Title

Rajya Sabha Election: राजस्थान में बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग का डर, सरकार ने बंद किया इंटरनेट