डीएनए हिन्दी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि उनकी सरकार लोगों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसी के तहत उन्होंने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अब 1 जुलाई से प्रत्येक घर को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त (Punjab Free Electricity) दी जाएगी. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले ऐलान किया था कि वह 1 जुलाई से हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी.

मान ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘पूर्ववर्ती सरकारें चुनावों के दौरान वादे किया करती थीं...वादे पूरे होने में पांच साल बीत जाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में एक नयी मिसाल पेश की है. आज हम पंजाबियों से किए एक और वादे को पूरा करने जा रहे हैं. आज से पंजाब में हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.’ 

आम आदमी पार्टी ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान किए वादों में से एक वादा हर घर को प्रत्येक माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी किया था. आप नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों को नि:शुल्क बिजली देने वाला दिल्ली के बाद पंजाब दूसरा राज्य बन गया है. 

चड्ढा ने ट्वीट किया, ‘आज ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि दिल्ली के बाद पंजाब नि:शुल्क बिजली पाने वाला दूसरा राज्य बन गया है. पंजाबियों को ‘केजरीवाल दी पहली गारंटी’ पूरी हो गई है.’ 

ध्यान रहे कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 27 जून को आप सरकार का पहला बजट पेश करते हुए कहा था कि 300 यूनिट नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने से सरकारी खजाने पर 1,800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Punjab Households To Get 300 Units Of Free Electricity From Today
Short Title
Punjab Free Electricity: पंजाब में हर घर को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bhagwant maan
Caption

भगवंत मान

Date updated
Date published
Home Title

पंजाब सरकार की बड़ी घोषणा, आज से हर घर को प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली