डीएनए हिन्दी: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. कश्मीर से कोलकाता तक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. शुक्रवार की नमाज के बाद दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) में जमकर प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. 

दिल्ली के अलावा यूपी के लखनऊ, सहारनपुर और देवबंद से प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. यूपी में कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है.  

शुक्रवार को दिल्ली में जुमे की नमाज के लिए जामा मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा थे. नमाज के बाद नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया. दिल्ली पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. वहीं, जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि उन्हें इस प्रदर्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस का कहना है कि स्थिति काबू में है.

Remarks on Prophet: पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी पर कश्मीर में तनाव, इंटरनेट बंद

सिर्फ दिल्ली और यूपी नहीं कश्मीर में भी स्थिति तनावपूर्ण है. घाटी के कई शहरों में बंद की स्थिति है. प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया है. 

गौरतलब है कि बीजपी की सस्पेंडेड प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के बाद ही विरोध शुरू हो गया था. इस मामले को खाड़ी के कई देशों ने भी उठाया. दबाव के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, नूपुर शर्मा ने माफी मांग ली थी और कहा था कि मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.

वहीं इस मामले में लगातार बढ़ रहे आरोप-प्रत्यारोप के बाद दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा, असदुद्दीन ओवैसी सहित 32 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Prophet Muhammad row: Massive protest against Nupur Sharma in Delhi
Short Title
Prophet comment row: जुमे की नमाज के बाद देशभर में प्रदर्शन, नूपुर की गिरफ्तारी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jama masjid
Caption

जमा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन

Date updated
Date published
Home Title

जुमे की नमाज के बाद देशभर में प्रदर्शन, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग