डीएनए हिन्दी: राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के साथ ही इसे लेकर बिहार में भी राजनीति हलचल बढ़ गई है. जेडीयू के सीनियर नेता और मंत्री श्रवण कुमार का नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर दिए गए बयान के बाद इस पर बहस छिड़ गई है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार सीनियर नेता हैं और अनुभवी भी हैं. अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं को तो बिहार के लोगों को खुशी होगी. उन्होंने नीतीश कुमार को शुभकामनाएं भी दीं. हालांकि, व्यंगात्मक लहजे में उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी कार्यकर्ता अपने नेता को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनते देखना चाहता है. लेकिन, सबसे बड़ा सवाल है कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनेंगे कैसे?

क्या देश को मिलेगा पहला आदिवासी राष्ट्रपति? इन नामों पर अटकलें तेज

गौरतलब है कि श्रवण कुमार ने गुरुवार को कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बनने की पूरी काबिलियत है. उन्होंने नीतीश कुमार के विजन और सोच को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का करार दिया था. श्रवण ने कहा था कि अगर नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनते हैं तो हर बिहारी को इससे खुशी होगी.

इस मामले पर बिहार बीजेपी के नेता और कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह कहते हैं कि नीतीश कुमार अनुभवी और जानकार नेता हैं, इसे कोई भी इनकार नहीं कर सकता है.  साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. लाखों प्रतिभा संपन्न लोग हैं. राष्ट्रपति को लेकर सामूहिक निर्णय की बात है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Presidential election: Will Bihar CM Nitish Kumar support BJP led NDA candidate?
Short Title
President Election 2022: क्या नीतीश होंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, बिहार में
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nitish Kumar
Date updated
Date published
Home Title

क्या नीतीश कुमार होंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, बिहार में छिड़ी बहस