डीएनए हिन्दी: आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की सेहत में सुधार के लिए पूरे देश में दुआओं का दौर शुरू हो गया है. खासकर बिहार में. पूरे बिहार में जगह-जगह पर उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए समर्थक पूजा, हवन कर रहे हैं. लालू यादव की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं उनकी नाजुक हालात होने की खबर सुनकर उनके समर्थक फूट-फूट कर रोने लग रहे हैं.
पटना के शीतला माता मंदिर (Shitla Mata Mandir) में सैकड़ों की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता हवन करने पहुंचे. सबके चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी. सभी कार्यकर्ता मां शीतला से लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे. इन कार्यकर्ताओं का नेतृत्व आरजेडी के प्रदेश महासचिव उमेश यादव कर रहे थे. जब उनसे हमारे संवाददाता ने बात की तो उनकी आंखें नम हो गईं. उन्होंने कहा कि हम सबकी बस यही इच्छा है कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव जल्द स्वस्थ होकर आएं.
पटना के शीतला माता मंदिर में लालू प्रसाद यादव के लिए हवन करते आरजेडी कार्यकर्ता#LaluPrasadYadav #LaluPrasadHealth #DNAHindi #Patna #ShitlaMataMandir pic.twitter.com/mMsaCnW8t4
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 7, 2022
दरभंगा के मां श्यामा माई मंदिर में दर्जनों आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हवन किया. यहां आरजेडी नेता शंकर यादव कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे थे. मंदिर प्रांगण में 5 ब्राह्मणों के नेतृत्व में हवन की आहुति दी गई.
यह भी पढ़ें, इन बीमारियों से जूझ रहे हैं लालू यादव
खगड़िया में भी लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए आरजेडी कार्यकर्ता महामृत्युंजय जाप कर रहे हैं. खगड़िया आरजेडी कार्यालय में मनोहर लाल यादव अपनी पत्नी और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ महामृत्युंजय का जाप कर रहे हैं. यहां कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं देश के लाखों कार्यकर्ता उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें, Lalu Prasad Yadav का ये हाल देख नहीं पाएंगे आप, अस्पताल की तस्वीरें वायरल
वहीं लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव गोपालगंज के फुलवरिया में भी पूजा-पाठ करवाया जा रहा है. लालू प्रसाद द्वारा स्थापित मंदिर में उनके परिवार की ओर से विशेष पूजा-आरती की जा रही है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
लालू यादव के लिए दवा के साथ दुआ का दौर शुरू, पटना में फूट-फूट कर रो पड़े कार्यकर्ता