डीएनए हिन्दी: संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना ने अब रौद्र रूप धारण कर लिया है. कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. हजारों घरों में पानी घुस गया है. संगम स्थिति प्राचीन लेटे हुए हनुमान मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. 

प्रयागराज में दोनों नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा खतरे के निशान को पार करने के करीब पहुंच गई है, वहीं यमुना भी डेंजर लेवल पार करने को बेकरार है. बाढ़ से सबसे ज्यादा परेशानी प्राइवेट हॉस्टलों में रह रहे छात्रों को हो रही है. निचले इलाकों में रह रहे छात्रों के कमरे में पानी घुस आया है. ऐसी स्थिति में ये लोग अपना सामान समेटने को मजबूर हैं. हालांकि, छात्रों को आसानी से दूसरा कमरा भी नहीं मिल पा रहा है. 

बताया जा रहा है कि गंगा में बीते 24 घंटे में 65 सेंटीमीटर और यमुना में 80 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है. प्रयागराज में दोनों नदियों का डेंजर लेवल 84.73 मीटर है. फिलहाल दोनों नदियों का पानी 84 मीटर से ऊपर बह रहा है. माना जा रहा है कि आज देर रात तक दोनों नदियां खतरे के निशान को पार कर बहने लगेंगी.

यह भी पढ़ें, मानसून में बिहार बेहाल, कहीं बाढ़ से परेशान तो कहीं पानी की कमी से जूझ रहे हैं किसान

ऐसे माना जा रहा है कि लोगों की मुसीबत और बढ़ने वाली है. गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं तेज हवा के कारण नदी में एक फीट ऊंची लहरों को देखकर लोग घबराए हुए हैं. कई इलाकों को लोग अपने घरों में कैद दिखाई दिए.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र छोटा बघाड़ा, सलोरी, राजापुर बेली, कछार गैस नगर, गोविंदपुर चिल्ला, ऊंचवा गढ़ी और नवादा में सैकड़ों घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Prayagraj flood News High alert in coastal areas swelling Ganga Yamuna may breach danger threshold
Short Title
प्रयागराज में गंगा, यमुना का दिखने लगा रौद्र रूप, हजारों घरों में घुसा पानी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
prayagraj flood
Caption

प्रयागराज में बाढ़

Date updated
Date published
Home Title

प्रयागराज में गंगा, यमुना का दिखने लगा रौद्र रूप, हजारों घरों में घुसा पानी