डीएनए हिन्दी: कर्नाटक (Karnataka) के दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू (Praveen Nettaru) की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी दक्षिण कन्नड़ जिले से हुई है. दक्षिण कन्नड़ के एसपी ऋषिकेश सोनवणे (Rishikesh Sonawane) ने बताया कि दोनों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर के रहने वाले 29 साल के जाकिर (Zakir) और बेल्लारे के 27 वर्षीय मोहम्मद शफीक (Mohammed Shafiq) के रूप में हुई है. पुलिस का दावा है कि इन्हीं दोनों ने प्रवीण नेत्तारू की हत्या की साजिश रची थी.
इसके पहले एडिशनल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक कुमार ने बेल्लारे का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. बाद में आलोक कुमार ने सुलिया में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है. आलोक कुमार ने कहा कि प्रवीण नेत्तारू की हत्या की जांच के लिए मेंगलुरु और उडुपी पुलिस की मदद से 6 टीमें बनाई गई हैं.
Two men arrested in connection with murder of BJP youth wing leader in Karnataka's Dakshina Kannada: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2022
इस बीच केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शोभा करंदलाजे ने प्रवीण की हत्या की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) से कराए जाने की मांग की है. इस संबध में उन्होंने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिखा. ध्यान रहे कि शोभा करंदलाजे ने प्रवीण नेत्तारू की हत्या के लिए कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (Social Democratic Party of India) और उसी तरह के अन्य ग्रुपों को दोषी ठहराया है.
प्रवीण नेत्तारू की हत्या को तूल पकड़ता देख कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) सरकार के एक साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया था.
#WATCH | Protestors express their anger over the murder of BJP Yuva Morcha worker Praveen Nettaru in Bellare, Dakshina Kannada.
— ANI (@ANI) July 27, 2022
The car being jolted by protesters reportedly belongs to Dakshina Kannada MP Nalinkumar Kateel#Karnataka pic.twitter.com/J4HyBZr0br
इसके पहले बुधवार को प्रवीण नेत्तारू की हत्या को लेकर दक्षिण कन्नड़ जिले में हिंदुवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश था. हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे बीजेपी नेताओं पर भी भड़क गए थे. प्रवीण के परिजनों से मिलने पहुंचे स्थानीय सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील की कार को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया था. लोगों ने गाड़ियों के पहियों से हवा निकालने और उसे पलटने की भी कोशिश की. कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ बहस भी हुई थी. नलिन कतील के साथ दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी सुनील कुमार, पुत्तुर से विधायक संजीवा मत्तनदूर और अन्य बीजेपी के नेता नेत्तारू के परिवार से मिलने और संवेदना व्यक्त करने पहुंचे.
गौरतलब है कि मंगलवार रात को बीजेपी नेता 32 साल के प्रवीण नेत्तारू की बेल्लारे में उसकी दुकान के सामने बाइक सवार हमलावरों ने हत्या कर दी थी. प्रवीण की हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई स्थानों पर तनाव उत्पन्न हो गया. कई जगहों पर पथराव और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की खबरें आई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्नाटक में बीजेपी नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या में बड़ी कार्रवाई, 2 अरेस्ट