डीएनए हिन्दी: कर्नाटक में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की रात मेंगलुरु के सुरथकाल इलाके में एक युवक की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दी. युवक की उम्र 23 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक की पहचान मोहम्मद फाजिल के रूप में हुई है. शुक्रवार की सुबह सूरथकाल की जामा मस्जिद के पास फाजिल का जनाजा रखा गया. यहीं से उसकी आखिरी यात्रा शुरू हुई. फाजिल की आखिरी यात्रा में हजारों की संख्या मों लोग शामिल थे. शुक्रवार को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पूरे मंगलुरु में धारा 144 लगा दिया है. साथ ही पुलिस ने मुस्लिम समाज से शुक्रवार की नमाज घरों में ही पढ़ने की अपील की है.
यह घटना तब हुई जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू के घर के दौरे पर थे. 3 दिन पहले प्रवीण नेत्तारू की हत्या दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में कर दी गई थी.
मंगलुरु के एसपी एन शशि कुमार ने बताया कि यह घटना गुरुवार की रात करीब 8 बजे की है. सूरथकाल में कृष्णपुरा काटिपल्ला रोड के पास 4-5 लोगों ने 23 साल के युवक पर बेहरमी से हमला कर दिया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.' मोहम्मद फाजिल का पोस्टमॉर्टम हो गया है. उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. इस घटना के बाद ऐहतिहातन पूरे जिले में धारा 144 लगा दिया गया है.
Karnataka | Last rites of man hacked to death by an unidentified group yesterday being performed in Surathkal near Mangaluru pic.twitter.com/40mIW4SleD
— ANI (@ANI) July 29, 2022
घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने कहा कि फाजिल किसी परिचित से बात कर रहा था. तभी कुछ लोग पीछे से आए और उस पर आरोप लगाने लगे. फाजिल ने भागने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने पीछा किया और बेरहमी से पीटा और चाकू गोद कर मार डाला.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CM बसवराज बोम्मई पहुंचे प्रवीण के घर, इधर मंगलुरु में मुस्लिम युवक की हत्या