डीएनए हिन्दी: पटना पुलिस ने बड़ी साजिश का खुलासा किया है. राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में देश के कई राज्यों के युवाओं को हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस ट्रेनिंग का मकसद 2047 में भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना था.इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार की रात यह कार्रवाई की थी,  लेकिन मीडिया को जानकारी बुधवार की शाम को दी गई. ध्यान रहे कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पटना पहुंचे थे.

खुफिया एजेंसियों को कुछ दिन पहले जानकारी मिली थी कि पटना में पीएफआई (Popular Front of India ) द्वारा युवाओं को हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसी खुफिया जानकारी के आधार पर पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ के नया टोला इलाके में पीएफआई के दफ्तर में छापेमारी की. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें एक मोहम्मद जलालुद्दीन झारखंड का रहने वााल है. वह रिटायर्ड दारोगा है. इसके साथ अतहर परवेज को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को बड़े पैमाने पर आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. इसमें पीएफआई के मिशन-2047 के गोपनीय दस्तावेज भी हैं.

यह भी पढ़ें, PFI नेता ने हाई कोर्ट के जज को कहा था- आपका अंडरवियर भगवा है, पुलिस ने धर दबोचा

फुलवारीशरीफ के एएसपी मनीष कुमार ने बुधवार को बताया कि नया टोला के अहमद पैलेस में कुछ लोगों के देश विरोधी साजिश में शामिल होने की खुफिया जानकारी मिली थी. हमें पता चला कि वहां दो महीने से संदिग्ध गतिविधियां जारी हैं. इसी आधार पर हमने 11 जुलाई की रात छापेमारी की. छापेमारी में हमें कई दस्तावेज मिले. इसी में मिशन-2047 के भी दस्तावेज मिले. इसमें 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की जानकारी मिली. इसमें था कि देश में धार्मिक उन्माद फैलाना है. इस दस्तावेज में देश के विरोध में मुसलमानों को एक करने की बात कही गई थी.

एएसपी ने बताया कि इन बैठकों में अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन जरूर रहते थे. 6-7 और जुलाई को देशभर से बड़ी संख्या में नौजवानों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था. इनमें ज्यादातर नौजवान पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, झारखंड, उत्तर प्रदेश के थे. इन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी. साथ ही मार्शल आर्ट भी ट्रेनिंग दी गई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अतहर प्रतिबंधित संगठन सिमी का सदस्य भी रह चुका है.

मनीष कुमार ने बताया कि अतहर परवेज एसडीएफआई (Social Democratic Party of India) नाम का संगठन बनाकर इस ट्रेनिंग को चला रहा था. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इन्हें विदेशों से फंडिंग भी होती थी.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Popular Front of India 2 arrested over alleged involvement in anti India activities in ptna bihar
Short Title
Anti-National activities: बिहार में चल रही थी भारत विरोधी साजिश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
terrorist
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Patna में चल रही थी भारत को 2047 में 'इस्लामिक राष्ट्र' बनाने की साजिश, 2 अरेस्ट