डीएनए हिंदी: चेन्नई में एक यात्री और ओला ड्राइवर के बीच ओटीपी को लेकर विवाद बढ़ गया और मामला मर्डर तक पहुंच गया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर रवि ने एक मॉल से मृतक उमेंद्र को पिक किया था. दोनों के बीच ओटीपी को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंचा और अंत में ड्राइवर ने उमेंद्र को जान से ही मार डाला. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
OTP के लिए शुरू हुआ था झगड़ा
पुलिस ने बताया, रविवार को फिल्म देखने के बाद मृतक उमेंद्र की पत्नी ने एक मॉल से कैब बुक की थी. कैब में बैठते ही उमेंद्र का ओटीपी को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद कैब से उतरते हुए मृतक ने गाड़ी का दरवाजा जोर से बंद किया था.
इससे नाराज आरोपी रवि कैब से उतरा और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई थी. बताया जा रहा है कि कैब ड्राइवर ने पहले कैब में बैठ जाने को लेकर बहस की थी और कहा था कि बिना ओटीपी बताए कैब में नहीं बैठना चाहिए था.
यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे के 'डिप्टी' फडणवीस ने बताया कि वह किसके कहने पर बनें उपमुख्यमंत्री
सिर पर फोन फेंका और बरसाए ताबड़तोड़ मुक्के
मृतक की पत्नी की ओर से दिए बयान में कहा गया है कि आरोपी रवि ने कैब का दरवाजा ठीक से बंद नहीं करने को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया था. उसने गुस्से में उमेंद्र का फोन सिर पर दे मारा और फिर लगातार घूंसे से कई वार किए थे.
इसके बाद उमेंद्र गिर पड़ा और बेसुध हो गया था. हालत बिगड़ती देख उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने केस रजिस्टर कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
यह भी पढें: हर साल बारिश में क्यों 'तालाब' बन जाती है मुंबई, जानें कारण और उपाय
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चेन्नई में ओटीपी को लेकर विवाद, ओला कैब ड्राइवर ने फोन सिर पर मारा, कर दी हत्या