डीएनए हिन्दी: नोएडा (NOIDA) के सेक्टर 93ए में सुपरटेक ट्विन टावर्स (Supertech Twin Towers) को 21 अगस्त को गिराया जाना है. इसके आसपास के करीब 1,396 परिवारों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना होगा. अपने साथ उन्हें वाहनों को भी ले जाना होगा. ध्यान रहे कि विस्फोट स्थल से 100 मीटर के दायरे में सड़क पर या फिर किसी इमारत में किसी भी तरह के वाहन की अनुमति नहीं होगी.

ट्विन टावर्स को गिराने में जितनी भी एजेंसियां और अथॉरिटी शामिल हैं सबने 21 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे विस्फोट के जरिए इमारत गिराने की बात कही है. कहा जा रहा है कि हो सकता है कि इसके ट्विन टावर्स को गिराने की तारीख 21 की जगह 22 अगस्त भी की जा सकती है.

जिन लोगों को मकान खाली करके दूसरी जगह पर जाना है, इस बारे में आखिरी फैसला अगले सप्ताह एक बैठक में लिया जाएगा. इस बैठक में आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी और नोएडा अथॉरिटी के ऑफिसर्स शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें, Supertech Twin Tower को गिराने की तैयारी पूरी, कंपन न हो इसके लिए खास व्यवस्था

ट्विन टावर्स, एपेक्स और सीएन दोनों एक तरफ से सुपरटेक के एमराल्ड कोर्ट के इमारतों और दूसरी तरफ से एटीएस ग्रीन्स विलेज से घिरे हुए हैं. एमराल्ड कोर्ट में 660 फ्लैट हैं और एटीएस ग्रीन्स में 736 हैं. इन सभी फ्लैट्स को खाली कराया जाना है. करीब 5,000 रेसिडेंट्स इससे प्रभावित होंगे.

टावर्स को गिराने की फाइनल तैयारियों को लेकर बुधवार को एक बैठक की गई. इस बैठक में स्वीकर किया गया कि यह एक बेहद मुश्किल काम है. इन ऊंची इमारतों को गिराने के लिए पूरे इलाके को खाली कराया जाना जरूरी है. अधिकारी किसी भी तरह का खतरा मोल लेने को तैयार नहीं हैं. ये टावर्स नोएडा एक्सप्रेस वे के करीब है तो कुछ घंटों के लिए उसे भी पूरी तरह से बंद रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें, 4,000 किलो विस्फोटक के जरिए 10 सेकेंड में गिरेगी सुपरटेक ट्विन टावर की दोनों बिल्डिंग

अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के 5 घंटा पहले और उसके 2 घंटे बाद तक इस इलाके में किसी भी शख्स के जाने पर पाबंदी होगी. इस काम में आरडब्ल्यूए भी की मदद करेंगे.

जैसे ही दोनों सोसायटी में रहने वाले उसे खाली करके चले जाएंगे, बिलजी सप्लाई बंद कर दी जाएगी. 2 अगस्त से ही टावर के पिलरों पर विस्फोटक लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस दौरान सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा. अथॉरिटी के अधिकारी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ से साथ भी बैठक करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि 14 अगस्त को एक फुल-ड्रेस रिहर्सल की योजना भी बनाई जा रही है.

बताया जा रहा है कि सुपरटेक विस्फोट के बाद अगर एमराल्ड कोर्ट और एटीएस ग्रीन्स की इमारतों को अगर किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है तो उसकी मरम्मत के लिए तैयार हो गया है. विस्फोट के बाद आरडब्ल्यूए द्वारा थर्ड पार्टी द्वारा बिल्डिंग का ऑडिट कराया जाएगा. उसी की रिपोर्ट के हिसाब से सुपरटेक मरम्मत कराएगा.

साथ ही 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक एक घंटे के लिए टावरों के 10 किलोमीटर के दायरे तक नो-फ्लाई जोन घोषित करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लिखा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Noida News 1400 flats to be evacuated for Noida twin towers demolition
Short Title
21 अगस्त को बिजली बंद, नो-फ्लाई जोन, ऐसे गिराए जाएंगे Twin Towers
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
twin towers
Caption

सुपरटेक ट्विन टावर

Date updated
Date published
Home Title

21 अगस्त को बिजली बंद, नो-फ्लाई जोन, ऐसे गिराए जाएंगे ट्विन टावर्स