डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) के सारण जिले में शराब से हुई मौतों पर देश सन्न है. 30 से ज्यादा लोगों की जान जहरीली शराब पीने की वजह से चली गई है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिस राज्य में शराबबंदी लागू है, वहां शराब कैसे लोगों की जिंदगियां निगल रही है. सारण के कोने-कोने से दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. कुछ ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं जिन्हें सुनकर आप रो पड़ेंगे. सारण के सरकारी अस्पताल में तैनात पोस्टमार्टम असिस्टेंट राजेश भी लाशों का पोस्टमार्टम कर-करके रो पड़े हैं.

पोस्टमार्टम असिस्टेंट राजेश एक के बाद एक कई पोस्टमार्टम करके थक चुके हैं. उन्होंने कहा है कि 24 घंटे के भीतर 30 लाशों का पोस्टमार्टम किया है. राजेश कुमार ने न्यूज18 के साथ हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि ये शव वही थे जिनकी मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई थी.

Chhapra Hooch Tragedy: छपरा में थाने से गायब स्प्रिट बनी 40 लोगों की मौत की वजह, जहरीली शराब कांड में चौंकाने वाला खुलासा

'3 दिन से 24 घंटे ड्यूटी, ऐसा कभी नहीं देखा'

राजेश ने कहा कि वे बीते 3 दिन से लगातार 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. उन्हें हर आने वाली लाश का पोस्टमार्टम करना पड़ रहा है. लगातार डॉक्टर भी इन लाशों पर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब तक इतनी बड़ी संख्या में आई लाशों का पोस्टमार्टम उन्होंने नहीं किया है. वह पोस्टमार्टम असिस्टेंट हैं फिर भी उनके हाथ कांप रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी.

'जो शराब पिएगा वो मरेगा ही', CM नीतीश कुमार के बयान से हंगामा, BJP ने मांगा इस्तीफा

उन्होंने कहा कि इतनी लाशें देखकर मेरी भी हालत खराब हो गई. अस्पतालों में लगातार लाशें आ रही थीं. जहरीली शराब कांड ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है. राजेश को 24 घंटे पोस्टमार्टम रूम में ही रहना पड़ रहा है.   

बिहार में जहरीली शराब से 31 लोगों की मौत पर मंत्री का बेतुका बयान, 'शरीर में स्ट्रेंथ बढ़ाओ'

शराब कांड में अब कितने लोगों की हुई है मौत?

सरकार और जमीनी हकीकत अलग-अलग है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 28 लोगों की मौत हुई है. रिपोर्ट्स हैं कि 50 से ज्यादा लोगों ने जहरीली शराब पीने के बाद जान गंवा दी है. पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है और शराब के सौदागरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nitish kumar Bihar liquor Case saran bihar hooch tragedy post mortem man rajesh in tears
Short Title
24 घंटे में 30 पोस्टमार्टम, छलक पड़ा पोस्टमार्टम असिस्टेंट का दर्द, जो कहा उसे स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत.
Caption

बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत.

Date updated
Date published
Home Title

24 घंटे में 30 पोस्टमार्टम, छलक उठा पोस्टमार्टम असिस्टेंट का दर्द, जो कहा उसे सुन छलक जाएंगी आंखें