डीएनए हिंदी: शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की टेंशन बढ़ा दी है. एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने कहा है कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री एनसीपी से ही होगा. धनंजय मुंडे के इस बयान के बाद शिवसेना के लिए आने वाले भविष्य में उद्धव ठाकरे को सीएम के चेहरे के तौर पर दोबारा पेश कर पाना मुश्किल हो सकता है.
मराठवाड़ा के परभणी शहर में एक सभा के दौरान धनंजय मुंडे ने कहा कि शिवसेना के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी की सरकार में सामाजिक न्याय विभाग उनके प्रयासों की वजह से महत्वपूर्ण विभाग बन गया है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र की सरकार में कई अहम विभाग गठबंधन सहयोगी एनसीपी के पास हैं. कई बार तो यह भी कहा जाता है कि सत्ता असल में शरद पवार के हाथ में है.
यह भी पढ़ें- Nupur Sharma के बयान पर बुरा फंसा भारत, तीन देशों ने भारतीय राजदूतों को भेजा समन
'अगला सिर्फ़ NCP का होगा'
इस रैली में एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने कहा, 'अगर कल यह सवाल पैदा होता है कि सामाजिक न्याय विभाग की जिम्मेदारी किस व्यक्ति को दी जाए? राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुख्यमंत्री सिर्फ़ हमारी पार्टी का होगा. मुख्यमंत्री भी कहेंगे कि सामाजिक न्याय विभाग को एनसीपी के साथ रहने दिया जाए. इस विभाग ने इतना सम्मान हासिल कर लिया है.'
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Bus Accident: उत्तरकाशी हादसे में अब तक 25 की मौत, सीएम शिवराज पहुंचे उत्तराखंड
बता दें कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी प्रमुख गठबंधन सहयोगी है. पिछले महीने ने ही गठबंधन ने सत्ता में अपने ढाई साल पूरे किए हैं. धनंजय मुंडे ने कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता की हैसियत से उन्होंने प्रभावशाली तरीके से काम किया था. धनंजय मुंडे ने कहा, 'NCP चीफ शरद पवार ने मुझे महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी दी थी. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कि उस समय की सरकार कितनी स्थिर और ताककतवर थी लेकिन मैंने उसे हिलाकर रख दिया था.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sharad Pawar बढ़ाएंगे उद्धव ठाकरे की टेंशन? धनंजय मुंडे बोले- अगला सीएम NCP का होगा