डीएनए हिंदी: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में एक मुस्लिम युवक की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने बताया कि युवक की मौत के बाद शहर में पैदा हुए तनाव को देखते हुए प्रशासन ने 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि चार बाइक सवार बदमाशों ने करीब छह माह पूर्व आदर्श तापड़िया हत्या मामले में बदला लेने के लिए दो भाईयों पर गोलीबारी की.

पुलिस ने बताया कि शहर के कई स्थानों पर भीड़ के एकत्रित होने पर ऐहतिआतन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गई है. मृतक के परिजनों और अन्य लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल युवक को उपचार के लिए उदयपुर रैफर किया गया है.

पढ़ं- मां से रेप किया, बेटियां नीलाम कर दीं, राजस्थान में कर्ज नहीं चुकाने पर दिखाई दरिंदगी

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि गुरुवार को भीलवाड़ा में गोलीबारी की घटना को ध्यान में रखते हुए तत्काल पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष निगरानी रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि एहतियातन अजमेर रेंज आईजी को भीलवाड़ा भिजवाया जा रहा है. शहर में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है.

पढ़ें- अशोक गहलोत गुट ने कर दिया 'खेल'! अब आलाकमान के सामने रखीं ये तीन शर्तें

पुलिस ने बताया कि महात्मा गांधी चौराहा, बदला चौराहा, भीमगंज, सीटी कोतवाली सहित शहर में पुलिस बल तैनात किया गया है. हमलावरों की तलाश की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि दोपहर में दो बाइक पर आए चार अज्ञात बदमाशों ने बडला चौराहे पर दो सगे भाई इब्राहिम पठान उर्फ भूरा (34) और कमरुद्दीन ऊर्फ टोनी (22) को घेर कर उन पर गोलीबारी की. बदमाशों ने उन पर तीन राउंड गोलीबारी की.

पढ़ें- ट्रेन पर हक किसका, इसे लेकर कोटा के चेकिंग स्टाफ ने रतलाम के कर्मचारी पीटे, कोच से नीचे उतारे

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में इब्राहिम की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके भाई को उपचार के लिये उदयपुर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आदर्श तपाड़िया की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना की योजना बनाई गई थी.

पढ़ें- अब मोबाइल के सहारे बीजेपी को मात देंगे सियासत के 'जादूगर' अशोक गहलोत

उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में इसी साल मई में आदर्श तपाड़िया की आपसी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच हुए झगड़े में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद भीलवाड़ा में सांप्रदायिक तनाव फैल गया और पुलिस ने तीन नाबालिगों समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था. हिंदू संगठनों की अपील पर भीलवाड़ा भी बंद रहा था.

(भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Muslim Man Killed in Bhilwara Rajasthan Mobile Internet Services suspended
Short Title
युवक की हत्या के बाद भीलवाड़ा में तनाव, मोबाइल इंटरनेट किया गया बंद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhilwara Rajasthan
Caption

चार अज्ञात बदमाशों ने बडला चौराहे पर दो सगे भाई इब्राहिम पठान उर्फ भूरा (34) और कमरुद्दीन ऊर्फ टोनी (22) को घेर कर उन पर गोलीबारी की. 

Date updated
Date published
Home Title

भीलवाड़ा में तनाव, बाइक सवारों ने युवक को घेरकर मारी गोलियां, मोबाइल इंटरनेट किया गया बंद