डीएनए हिन्दी: अलीगढ़ सांप्रदायिक सौहार्द का बेहतरीन नमूना देखने को मिला. यहां एक मुस्लिम परिवार ने अपने घर में देवी जागरण कराया. पंडित जी द्वारा इस मौके पर हवन और यज्ञ का भी आयोजन कराया गया. प्रसाद वितरण हुआ. जागरण के दौरान घर की महिलाएं झूम उठीं.
बताया जा रहा है कि पिसवा थाना इलाके के पलसेड़ा गांव के रहने वाले रसूल खान ने अपने घर में देवी जागरण का आजोयन कराया. इस दौरान देवी मां के भजनों पर घर महिलाओं ने जमकर ठुमके भी लगाए. देवी जागरण के लिए पास के ही उदयपुर गांव से पार्टी बुलाई गई थी. यह जागरण पूरी रात चला. इसमें मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ हिन्दुओं के ने भी बढ़ृ चढ़कर हिस्सा लिया.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द का बेहतरीन नमूना देखने को मिला. यहां एक मुस्लिम परिवार ने अपने घर में देवी जागरण का आयोजन किया. #UttarPradesh #Spiritual pic.twitter.com/aut2ll2LeY
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 9, 2022
यह भी पढ़ें, जाते-जाते 2 को नई जिंदगी दे गया 16 महीने का मासूम, पढ़ें- अंगदान की पूरी कहानी!
देवी जागरण से पहले पंडित विष्णु शर्मा ने हवन यज्ञ किया. अगले दिन महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. ध्यान रहे कि इस गांव में सिर्फ 5 मुस्लिम परिवार रहता है. गांव के लोग मिल जुलकर त्योहार मनाते हैं.
यह भी पढ़ें, एक लड़की के 'साहस' से डरा पूरा गांव, पढ़ें, झारखंड की मंजू की दिलचस्प कहानी
बताया जाता है कि गांव या आसपास में किसी के यहां भी जागरण या भागवत हो तो रसूल खान जरूर जाते हैं. रसूल खान का कहना था कि उनका और उनकी पत्नी का काफी दिनों से देवी जागरण कराने का मन था. वह मनोकामना आज पूरी हो गई. रसूल खान के यहां का देवी जागरण का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सांप्रदायिक सौहार्द की बेहतरीन मिसाल, मुस्लिम परिवार ने घर में कराया देवी जागरण, देखें वीडियो