डीएनए हिंदी: माया नगरी  मुंबई यानी महाराष्ट्र का दिल और भारत की आर्थिक राजधानी सहित कई बॉलीवुड सितारों का शहर हर साल 2 MM घट रहा है. यह कहना है IIT BOMBAY की नई स्टडी का.  IIT बॉम्बे की क्लाइमेट चेंज रिसर्च टीम के मुताबिक हर साल  मुंबई लगभग 93 mm/yr घट रही है यानि समुद्र में समा रही है . विशेषज्ञों का कहना है ऐसा जमीन के अंदर मिट्टी की परत के नीचे बैठने की वजह से हो रहा है. इस स्थिति को लैंड सब्सिडेंस (भूमि अवतलन) भी कहा जाता है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है हर साल मुंबई में भरी बारिश के बाद आने वाली बाढ़ आने वाले सालो में और भी ज्यादा विकराल हो सकती है.

चीन का  तिआंजिन शहर 5.2 CM सालाना की रफ़्तार से डूब रहा है
मार्च में प्रकाशित हुई इस स्टडी के दौरान 99 देशों में लैंड सब्सिडेंस की स्टडी की गई थी. स्टडी के मुताबिक मुंबई की तरह दुनिया भर में और भी ऐसे शहर है तो तेजी से डूब रहे हैं. इस लिस्ट में पहला नाम आता है चीन के तिआंजिन शहर का जो सबसे अधिक तेजी से डूब रहा है. इसके धंसने की रफ्तार 5.2 सेमी सालाना है. यह स्टडी शोधकर्ताओं द्वारा उपयोग की जाने वाली कार्यप्रणाली जियोफिजिकल रिसर्च लेटर जर्नल में छपी स्टडी के मुताबिक दुनिया के 99 देशों के 2016 से 2020 के बीच सैटलाइट डेटा को इकट्ठा कर InSAR मैथड (जो रिमोट सेंसिंग के माध्यम से पृथ्वी की सतह में विकृति को मापने के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक ) की मदद से की गई है.

 

यह भी पढे़ं: 'हमारे धैर्य का इम्तिहान न लें, हम गांधीवादी व अहिंसक हैं, पर इसका हिसाब लिया जाएगा'

IITM पुणे की स्टडी के मुताबिक तेजी से बढ़ रहा है अरब सागर
हाल के दिनों में अन्य IITM पुणे की स्टडी के मुताबिक हाई इंटेंसिटी के कुछ सालो में आए समुद्री तूफान की  वजह से अरब सागर हर साल  0.5 से 3 MM तक बढ़ रहा है. यह बताता है कि मुंबई के कुछ हिस्से समुद्र के स्तर की तुलना में तेजी से डूब रहे हैं.

क्यों बढ़ रही है दुनिया भर के महासागर में  साइक्लोनिक एक्टिविटी
यूएन इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक परिवर्तन के सबसे स्पष्ट संकेतों में से एक यह है कि पिछले 50 वर्षों में दुनिया भर में महासागर का तापमान काफी हद तक  बढ़ गया है . 1970 के बाद से,  महासागर ने मानव निर्मित जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न अतिरिक्त गर्मी को 90% तक दराज़ किया गया है जिनकी वजह से महासागरों में पिछले 2 दशकों में समुद्री तूफान की संख्या बढ़ी है.

क्या है मुख्य कारण मुंबई के घटने का
मुंबई के घटने की प्रमुख वजह स्टडी के मुताबिक लैंड सब्सिडेंस (भूमि अवतलन) है .इसमें धरती की सतह नीचे की ओर धंसती चली जाती है. ऐसा बड़े पैमाने पर ज़मीन का पानी निकालने, खनन, नेचुरल वेटलैंड्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और क्लाइमेट चेंज  के कारण होता है.आज भी वैज्ञानिक लैंड सब्सिडेंस को रोकने के उपाय तलाश रह है. कुछ हद तक पेड़ लगाकर और जमीन के पानी के इस्तेमाल को कम करके इसकी रफ्तार में कमी लाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Monsoon Update: मुंबई में मौमस की पहली बारिश, तस्वीरों में देखें कैसे खिल गया शहर 

यूएन इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज की ये है रिपोर्ट   
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (IPCC) की एक रिपोर्ट ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दशकों में सभी क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन में वृद्धि होगी. रिपोर्ट में भारत के लिए गंभीर चेतावनी भी दी गई है, जो पहले से ही मौसम के मिजाज और पर्यावरणीय कारकों में अप्रत्याशित उथल-पुथल से गुजर रहा है .इस रिपोर्ट में सबसे खतरनाक कारण समुद्र का बढ़ता जल स्तर है .जिससे सदी के अंत तक देश के 12 तटीय शहरों के जलमग्न होने की चेतावनी दी गयी  है. सदी के अंत तक भारत के कुछ शहर लगभग 3 फीट पानी के भीतर हो सकते हैं. इन शहरों में मुंबई, चेन्नई, कोच्चि और विशाखापत्तनम शामिल हैं. आईपीसीसी की रिपोर्ट बताती है कि एशिया के चारों ओर समुद्र का स्तर औसत वैश्विक दर की तुलना में तेज गति से बढ़ रहा है. रिपोर्ट बताती है कि समुद्र के स्तर में अत्याधिक परिवर्तन जो पहले 100 वर्षों में एक बार देखा जाता था, 2050 तक हर छह से नौ साल में एक बार हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Nupur Sharma controversy: मुंबई पुलिस ने भेजा समन, 25 जून को दर्ज होगा नूपुर का बयान

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ रॉड आइलैंड ने भी मुंबई को ले कर जताई है चिंता
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ रॉड आइलैंड के वैज्ञानिकों की स्टडी के अनुसार, मुंबई के समुद्र तल से 10 मीटर की ऊंचाई वाले करीब 46 वर्ग किमी. के इलाके में से 19 वर्ग किमी का एरिया ऐसा है जो 8.45 मिमी की रफ्तार से सालाना डूब रहा है. दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले मुंबई के डूबने की रफ्तार भले ही कम है लेकिन वैज्ञानिकों ने समय के साथ समुद्र के जलस्तर में वृद्धि और अत्याधिक बारिश की वजह से यह स्पीड बढ़ने काफी बढ़ सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mumbai city is sinking by an average of 2mm every year claims iit bombay report
Short Title
Mumbai News तिनका-तिनका घट रही है आमची मुंबई , ऐसे बढ़ रहा है अरब सागर का पानी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mumbai Terror attach threat
Caption

Mumbai Terror attach threat

Date updated
Date published
Home Title

Mumbai News तिनका-तिनका घट रही है आमची मुंबई ,जानिए कैसे बढ़ रहा है अरब सागर का पानी