डीएनए हिंदी: विदिशा के आरटीआई कार्यकर्ता रंजीत सोनी की गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी है. सोनी शहर के मुखर्जी नगर के निवासी थे और पेशे से ठेकेदार थे. वह शहर के चर्चित आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे. घटना सिविल लाइन थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है.
गोली मारकर की हत्या
प्रदेश के विदिशा शहर के पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में गुरुवार को एक आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई है. अज्ञात शख्स ने सिर पर गोली मारकर रंजीत सोनी की हत्या कर दी है.
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है आर प्रशासन और पुलिस से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.माना जा रहा है कि यह आरटीआई से जुड़ी जानकारी की वजह से भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें: प्रतिबंधित आतंकी संगठन SFJ की हरियाणा के CM को धमकी, 3 जून को चलाई ट्रेन तो...
थाने से 100 मीटर की दूरी पर हुई घटना
घटना सिविल लाइन थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है.वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. सिविल लाइन पुलिस डीएसपी समीर यादव और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है.
आरटीआई कार्यकर्ता होने के चलते हत्या होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Sakinaka Rape Case: आरोपी को फांसी की सजा, 32 साल की महिला से हुई थी निर्भया जैसी दरिंदगी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RTI Activist Murder: विदिशा में दिन-दहाड़े आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या