डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां के शाही थाना क्षेत्र के दुनका में बंदरों ने पिता के हाथ से 4 महीने के बच्चे को छीनकर छत से फेंक दिया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रात के समय में गर्मी ज्यादा होने की वजह से पिता बच्चे को लेकर छत पर टहलने लगे. उसी दौरान बंदरों का एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया. बंदरों ने बच्चे को छीनकर ऊपर से फेंक दिया.
दुनका के निर्देश उपाध्याय बेटे के साथ छत पर थे. तभी बंदरों (Monkey) का एक झुंड आ गया. उन बंदरों ने निर्देश पर हमला बोल दिया. बंदरों से बचने के लिए उन्होंने आवाज लगाई. आवाज सुन कर अन्य घरवाले उनकी मदद को आते, इससे पहले ही बंदर उनके हाथ से बच्चा छीनकर भागने लगे. देखते ही देखते बंदरों ने उनके कलेजे को टुकड़े को छत से फेंक दिया. 3 मंजिल से नीचे गिरते ही बच्चे की मौत हो गई. इसी दौरान जब निर्देश के परिवार वाले छत पर पहुंचे तो बंदरों के झुंड ने उन पर भी हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें, 80 साल के बुजुर्ग ने जिस कुत्ते को बेटे की तरह पाला, वह 1 घंटे तक नोचता रहा
बताया जा रहा है कि निर्देश का बड़ा बेटा तनिष्क 7 साल का है. 7 साल बाद दूसरे बेटे ने जन्म लिया था. पूरा परिवार उसके नामकरण की तैयारी कर रहा था, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. सारी खुशियां देखते ही देखते मामत में तब्दील हो गईं. बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें, मां को आया सपना, जिंदा होने की आस में 7 दिन बाद बेटे की कब्र खुदवाई
गौरतलब है कि इसके पहले भी कुत्तों और बंदरों के हमले से कई मासूमों की मौत हो चुकी है, लेकिन जिला प्रशासन इन समस्याओं के प्रति अब भी लापरवाह है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
बंदरों ने 4 माह के बच्चे को पिता से छीन छत से नीचे फेंका, मौके पर मौत