डीएनए हिन्दी: पटना में गुरुवार को साल 2047 तक भारत को इ्स्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश का खुलासा हुआ था. पटना में यह काम पीएफआई (Popular Front of India) के बैनर तले चल रहा था. शुक्रवार को पटना पुलिस (Patna Police) ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया. बिहार पुलिस कई नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. इस बीच पुलिस को की चौंकाने वाले सबूत मिले हैं.
फुलवारीशरीफ आतंकी मामले में पटना पुलिस की कार्रवाई लगातार आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में एटीएस और पटना पुलिस ने शुक्रवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में मरगूब अहमद दानिश (Marguv Ahmad Danish) को गिरफ्तार किया गया है. मरगूब 2006 से 2020 तक दुबई में काम कर चुका है. मरगूब के परिवार के कुछ लोग कराची में रहते हैं. वह तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के साथ जुड़ा है. उसके मोबाइल और लैपटॉप की जांच के बाद कई तरह के खुलासे हुए हैं. मरगूब पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश के आतंकियों के भी संपर्क में था.
These groups were distributing anti-national content instigating people along with pro-terrorism posts related to Kashmir. They had plans to join direct jihad in 2023: SSP Patna MS Dhillon pic.twitter.com/2nGsjdrtvM
— ANI (@ANI) July 15, 2022
मरगूब के व्हाट्सऐप चैट से पता चला है कि वे भी (पीएफआई से जुड़े लोग) 2023 में डायरेक्ट ऐक्शन के पक्ष में थे. वे सभी भारत में 2023 में इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए जिहाद शुरू करने वाले थे.
यह भी पढ़ें, भारत को 2047 तक 'इस्लामिक राष्ट्र' बनाने का सपना देखने वाले PFI के बारे में जानिए सबकुछ
भारत में जिहाद फैलाने के लिए इन लोगों ने कई स्लीपर सेल बना रखे थे. भारत में जिहाद को कैसे आगे बढ़ाना है इसके लिए पाकिस्तान में बैठे इनके आका निर्देश दे रहे थे. एक चैट से पता चला है कि 2019 के चुनावों में एक सदस्य ने जब कहा कि उन्हें ओवैसी की पार्टी AIMIM को समर्थन करना चाहिए तो सभी ने कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला. हमें सीधी कार्रवाई करनी चाहिए. इसी के तहत 2023 में जिहाद शुरू करना था. बिहार में उसी की तैयारी चल रही थी. ध्यान रहे कि पिछले दो महीने से ये लोग देश भर के नौजवानों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे थे.
यह भी पढ़ें, पटना के SSP का विवादित बयान, भारत को 'इस्लामिक राष्ट्र' बनाने वालों की तुलना RSS से की
Bihar | Another accused Marguv Ahmad Danish alias Tahir was arrested last night. The person was associated with Ghazwa-e-Hind, a social media group: SSP Patna MS Dhillon pic.twitter.com/OP2nhA5Gj3
— ANI (@ANI) July 15, 2022
इधर, शुक्रवार की शाम पटना के सब्जीबाग इलाके में नाज बिल्डिंग एसडीपीआई के कार्यालय में छापेमारी चल रही है. सब्जीबाग इलाके में जलालुद्दीन और परवेज अतहर के संपर्क में कई लोग हैं. इस कार्यालय में पुलिस को कई संदिग्ध कागजात मिले हैं. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. संभव है शुक्रवार की देर रात तक कुछ गिरफ्तारियां भी हों.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बड़ा खुलासा: इस्लामिक भारत बनाने वाले 'मिशन 2047' के लिए 2023 में जिहाद की तैयारी