डीएनए हिन्दी: देश में आजकल विवादित बयान देने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब हरिद्वार के श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर का विवादित बयान सामने आया है. महामंडलेश्वर स्वामी वैराज्ञानंद गिरी महाराज (Swami Vairagyanand Ji Maharaj) ने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने वाले फिल्म निर्माताओं का सिर काटकर लाने वाले को मैं 20 लाख रुपये दूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं अखाड़े की सारी संपत्ति भी उसे दे दूंगा. ये बातें उन्होंने काली फिल्म के विवादित पोस्टर पर कहीं.
स्वामी वैराज्ञानंद मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) के नाम से भी मशहूर हैं. उन्होंने वीडियो मेसेज जारी कहा कि हिन्दू धर्म को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश चल रही है. स्वामी जी ने कहा कि इसके पहले आश्रम वेब सीरीज बनी थी, ऐसी फिल्में और वेब सीरीज बनाने वाले हिन्दू धर्म पर कुठाराघात कर रहे हैं. मिर्ची बाबा ने प्रशासनिक लापरवाही पर भी सवाल उठाए. उहोंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है.
मिर्ची बाबा का ऐलान, जो काली की डायरेक्टर लीना का सिर काटकर लाएगा उसे 20 लाख का इनाम!#DNAHindi #MirchiBaba #Uttarakhand #KaaliPosterControversy #KaaliPoster #KaaliFilmControversy pic.twitter.com/SGlXHUW1MP
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 8, 2022
गौरतलब है कि इस फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) हैं. काली फिल्म का एक पोस्टर जबरदस्त चर्चा में है. इसमें मां काली एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में सिगरेट लिए खड़ी हैं.
ध्यान रहे कि लीना मणिमेकलई की फिल्मों में यौन उत्पीड़न को खुलकर दिखाया जाता है. रेड सी लीना की उन फिल्मों में से है जिससे उन्हें पहचान मिली. हालांकि, विवादों से भी लीना का पुराना नाता है. लीना की कई फिल्मों में देवी देवताओं की तस्वीरें शामिल रहती हैं.
यह भी पढ़ें, क्या है Kaali फिल्म की कहानी?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मिर्ची बाबा का ऐलान, देवी-देवताओं का अपमान करने वाले फिल्म डायरेक्टर का सिर काटने वाले को दूंगा 20 लाख